Hindi News
›
Video
›
India News
›
Israel Iran Ceasefire: Trump's claims on Iran's nuclear facilities called false in report.
{"_id":"685ba9f4a3af8fb0a30557d3","slug":"israel-iran-ceasefire-trump-s-claims-on-iran-s-nuclear-facilities-called-false-in-report-2025-06-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Israel Iran Ceasefire: ट्रंप के ईरान के परमाणु केंद्रों पर दावों को रिपोर्ट में गलत बताया गया।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Israel Iran Ceasefire: ट्रंप के ईरान के परमाणु केंद्रों पर दावों को रिपोर्ट में गलत बताया गया।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 25 Jun 2025 01:19 PM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन रिपोर्ट्स को झूठा बताया है, जिनमें दावा किया गया है कि अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के परमाणु केंद्र पूरी तरह से तबाह नहीं हुए हैं। दरअसल अमेरिकी सरकार के खुफिया विभाग डिफेंस इंटेलीजेंस एजेंसी (DIA) ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान जताया है कि अमेरिकी हमले में ईरान का परमाणु कार्यक्रम बच गया है और ये पूरी तरह से तबाह नहीं हुआ है बल्कि सिर्फ कुछ महीने के लिए पीछे हो गया है। डीआईए की रिपोर्ट की जानकारी अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन ने दी है। हालांकि ट्रंप ने इसे झूठी खबर बताकर खारिज कर दिया। ट्रुथ सोशल पर लिखे एक पोस्ट में राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा कि 'झूठी खबर, सीएनएन असफल हो रहे न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ मिलकर इतिहास के सबसे सफल सैन्य अभियान को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
ईरान के परमाणु केंद्र पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। दोनों न्यूयॉर्क टाइम्स और सीएनएन को जनता ने लताड़ लगाई है।'व्हाइट हाउस ने भी मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि 'खुफिया रिपोर्ट लीक होना राष्ट्रपति ट्रंप को बदनाम करने की साजिश है। साथ ही उन बहादुर फाइटर पायलट का क्रेडिट लेने की कोशिश है, जिन्होंने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह से तबाह कर दिया।' लेविट ने कहा कि 'सभी जानते हैं कि जब 30,000 पाउंड के 14 बम निशाने पर गिरते हैं तो क्या होता है- पूरी तरह से विनाश।'डीआईए की रिपोर्ट में दी गई जानकारी राष्ट्रपति ट्रंप के उस दावे के पूरी तरह से खिलाफ है, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि अमेरिकी हमले में ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से तबाह हो गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन वह पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।
ये भी दावा किया जा रहा है कि ईरान को हमले का अंदेशा हो गया था और उसने परमाणु बम बनाने के लिए यूरेनियम संवर्धन करने वाले सेंट्रीफ्यूज पहले ही सुरक्षित जगह पहुंचा दिये हैं। साथ ही ये भी कहा गया है कि हमले में परमाणु केंद्र के ऊपरी हिस्से को नुकसान हुआ है, लेकिन इसके बावजूद काफी चीजें सुरक्षित बच गई हैं। अमेरिका की तरफ से 21 जून को ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकाने फोर्डो, नतांज और इस्फहान में भारी बमबारी की गई थी. इस हमले के बाद राष्ट्रपति ने ट्रंप ने दावा किया था कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से नष्ट हो चुका है. हालांकि एक खुफिया रिपोर्ट में सामने आया है कि ये परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, बल्कि कुछ महीनों पीछे खिसक गया है.रिपोर्ट सामने आने के बाद अमेरिका के दावे पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि फोर्डो, नाटांज़ और इस्फ़हान में स्थित परमाणु स्थलों को नुकसान तो पहुंचा है, लेकिन वे नष्ट नहीं हुए हैं.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।