Hindi News
›
Video
›
India News
›
UP Assembly Monsson Session: Shivpal Singh Yadav furious at Yogi government, targeted these issues!
{"_id":"689d05f88c346fc4460b19ea","slug":"up-assembly-monsson-session-shivpal-singh-yadav-furious-at-yogi-government-targeted-these-issues-2025-08-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"UP Assembly Monsson Session: योगी सरकार पर भड़के शिवपाल सिंह यादव इन मुद्दों पर साधा निशाना!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
UP Assembly Monsson Session: योगी सरकार पर भड़के शिवपाल सिंह यादव इन मुद्दों पर साधा निशाना!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 14 Aug 2025 03:09 AM IST
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में योगी आदित्यनाथ की सरकार ‘विजन 2047’ का डॉक्यूमेंट ला रही है, जिस पर समाजवादी पार्टी क़द्दावर नेता और विधायक शिवपाल यादव ने ज़ोरदार हमला बोला. सदन में बोलते हुए सपा नेता ने सवाल किया कि आप 22 साल बाद का विजन लेकर आ रहे हो इससे आज की पीढ़ी को क्या फायदा होगा? शिवपाल यादव ने कहा कि आज भाजपा सरकार सदन में 2047 का सपना लेकर आई है. 2047 यानी जब आज के नौजवान अपने बच्चों के बच्चों को स्कूल छोड़ रहे होंगे. तब सरकार कह रही है कि हम तब विकास करेंगे. जो जवान हैं वो बूड़े हो गए. बच्चों के बच्चों हो जाएंगे और बहुत से लोग तो इनमें से रहेंगे नहीं.
सपा विधायक ने कहा कि इन 22 साल में उनके लिए क्या सोचा है? मैं पूछना चाहता हूं कि इससे उनको क्या लाभ मिला? ऐसे विजन से क्या लाभ है. विजन ज्यादा से ज्यादा पांच साल का होना चाहिए और आप लोग 2047 साल का विजन लेकर चल रहे हैं. क्या ये विजन है?
उन्होंने कहा कि ये कोई विजन नहीं है ये वोट बैंक को बाईस साल का लॉलीपॉप है. पहले 2022 के घोषणा पत्र का हिसाब होना चाहिए था. भविष्य की बातें बाद में होंगी. पहले अतीत का हिसाब होना चाहिए था. 2022 के चुनाव में बीजेपी ने क्या-क्या वादे किए थे और 2025 में क्या-क्या हुआ?
क्या आपके सारे वादे पूरे हो गए..कोई वादा आज तक पूरा नहीं हुआ है. तो कैसे हम यकीन करें कि 2047 में ये क्या कर पाएंगे? हर किसान को समय पर एमएसपी और गन्ने का भुगतान और हर खेत को पानी का इन्होंने वादा किया था. राष्ट्रीय औसत से ज्यादा भर्तियां का वादा किया था.
हर किसान को समय पर एमएसपी देना चाहिए था. इन्होंने वादा किया था हम किसान की आय दोगुनी करेंगे. लेकिन आधा भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है. हर गाँव में 24 घंटे बिजली का वादा था लेकिन गांव तो छोड़िए शहरों में भी बिजली की कटौती हो रही है. हर जिले में मेडिकल कॉलेज का वादा था, कहीं ये निर्माणाधीन है. कहीं स्टाफ़ नहीं और कहीं सिर्फ बोर्ड ही लगा है.
शिवपाल यादव ने पूछा कि इस दीर्घकालिक विजन से वर्तमान पीढ़ी को क्या लाभ होगा? बता दें कि योगी सरकार जो विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर 24 घंटे सदन में चर्चा होनी है. इस दौरान योगी सरकार के सभी मंत्री अपने-अपने मंत्रालयों को विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे. सदन की कार्यवाही आज से 14 अगस्त तक चलेगी.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।