{"_id":"68ecd01e3f26facc7e0c5633","slug":"video-video-nda-kadata-atarakashha-ka-chhata-bhaii-ka-byana-bl-kamara-ka-chhata-bhata-uuca-tha-fatha-lgana-mashakal-ha-2025-10-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: NDA कैडेट अंतरिक्ष के छोटे भाई का बयान, बोला - कमरे की छत बहुत ऊंची थी, फंदा लगाना मुश्किल है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: NDA कैडेट अंतरिक्ष के छोटे भाई का बयान, बोला - कमरे की छत बहुत ऊंची थी, फंदा लगाना मुश्किल है
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के एयरफोर्स कैडेट अंतरिक्ष कुमार सिंह के पार्थिव शरीर का रविवार शाम को सुमेरपुर गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। परिवार शोक में डूबा है। परिजनों ने अंतरिक्ष की मौत को आत्महत्या न मानते हुए आरोप लगाया कि सेना के अधिकारियों द्वारा पूरे मामले को छिपाने की कोशिश की जा रही है, उन्हें सीसीटीवी रिकॉर्डिंग तक नहीं दिखाई गई।
माता-पिता और भाई का कहना है कि अंतरिक्ष रात 10:30 बजे तक बिल्कुल सामान्य था, फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसने फांसी लगा ली। अंतरिक्ष के पिता रवि प्रताप सिंह, जो असम के गुवाहाटी में सूबेदार पद पर तैनात हैं, ने बेटे को मुखाग्नि दी है। उन्होंने बताया कि 10 अक्तूबर की सुबह करीब 7 बजे एक वरिष्ठ अधिकारी का फोन आया और उन्होंने पूछा कि अंतरिक्ष से आखिरी बार कब बात हुई थी।
पिता ने बताया कि उन्होंने सामान्य बातचीत समझते हुए बताया कि तीन-चार दिन पहले बेटे से बात हुई थी, लेकिन कुछ देर बाद अधिकारी ने उन्हें बेटे की मौत की सूचना दी। इस पर ऐसा लगा जैसे पैरों तले जमीन खिसक गई हो। उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष ने पहले बताया था कि उसे एक सीनियर द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।
गुवाहाटी से पुणे पहुंचने पर उन्होंने देखा कि अंतरिक्ष का कमरा सील था, जिसे खोलकर दिखाया गया। कमरे की छत इतनी ऊंची थी कि वह अकेले फंदा नहीं बांध सकता, पिता ने कहा। उन्होंने बार-बार अनुरोध किया, परंतु सीसीटीवी रिकॉर्डिंग नहीं दिखाई गई।
मां सीमा बोलीं- बेटे को जबरन पानी पिलाकर करवाते थे उल्टी
अंतरिक्ष की मां सीमा सिंह गहरे सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि उनका बेटा बहुत होनहार और अनुशासित था। उन्होंने बताया कि मैं 13 दिन पहले ही पुणे गई थी, वह बिल्कुल ठीक था। उसने बताया था कि सीनियर उसे प्रताड़ित करते हैं, जबरन 4 जग पानी पिलाकर उल्टी करवाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने इस बात की शिकायत सेवा अधिकारियों से की थी, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला।
मां का आरोप है कि बेटे की मौत के बाद पुलिस ने मनमाने तरीके से बयान लिखवाकर उन पर हस्ताक्षर कराए, जिसमें यह लिखा गया कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है।
छोटे भाई ने भी उठाए सवाल, कहा- ऐसा नहीं हो सकता
अंतरिक्ष का छोटा भाई अभिनव, जो सैनिक स्कूल लखनऊ में कक्षा 7 का छात्र है, ने भी सवाल उठाया कि भैया जिस कमरे में थे, उसकी छत बहुत ऊंची थी। उन्हें फंदा लगाना नहीं आता था। जरूर कुछ न कुछ सच्चाई छिपाई जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।