आगर मालवा जिले के सुसनेर क्षेत्र में रविवार सुबह के समय एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो ट्रक की टक्कर के बाद रोड पर लंबा जाम लग गया। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। टक्कर से ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके कारण एक व्यक्ति उसमें फंस गया। जिसे निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें-ब्यौहारी से सरसी जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, सात घायल, एक की हालत गंभीर
हादसा सुसनेर मार्ग पर ग्राम चामड़दा के पास हुआ, जिसमे दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल आगर में भर्ती कराया गया है। ट्रक का अगले हिस्से में एक ट्रक का चालक काफी देर तक स्टेयरिंग में फंसा रहा। उसे स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। हॉस्पिटल चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा सुबह नेशनल हाईवे पर हुआ। तेज रफ्तार से आ रहे दो ट्रक आमने-सामने से टक्कर हुई। हादसे में एक ट्रक में सवार यूसुफ खान (29) और नफीस खान (28) घायल हो गए। दूसरे ट्रक का चालक महावीर (50) को गंभीर चोटें आईं। उल्लेखनीय की जिले में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। जो चिंता का विषय बने हुए हैं। हादसों का प्रमुख कारण वाहनों की तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी की सामने आ रहा है।
ये भी पढ़ें-नाथद्वारा से भोपाल जा रही चार्टर्ड बस के ब्रेक फेल, सड़क किनारे खड़ी बस से टकराकर पलटी, 25 घायल
हाईवे पर लगी वाहन की कतार
ट्रकों की टक्कर के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई। वाहनों के पहिए थम गए और कतार लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू कराया। दोनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को रोड के किनारे कराया गया। हादसे के कारणों की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार सुसनेर की ओर जा रहे ट्रक में परचून भरा हुआ था। आगर की तरफ आ रहे दूसरे ट्रक में प्याज भरे हुए थे।

हादसे में क्षतिग्रस्त ट्रक
हादसे के बाद चालक को बमुश्किल बाहर निकाला जा सका।