बैतूल में कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष निलय डागा ने सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाने के बाहर करीब तीन घंटे तक धरना दिया। इस दौरान कांग्रेस समर्थकों ने भाजपा नेताओं पर तिरंगे के अपमान का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और कार्रवाई की मांग की।
विवाद की शुरुआत तब हुई जब भाजपा नेता सतीश बड़ोनिया ने कांग्रेस नेताओं मोनू बड़ोनिया और उमाशंकर दीवान के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद कांग्रेस ने पुलिस को एक वीडियो सौंपा, जिसमें भाजपा नेता द्वारा कारगिल चौक पर लगे तिरंगे और कांग्रेस का झंडा हटाने की बात सामने आई।
इसी मुद्दे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में प्रदर्शन किया और एफआईआर दर्ज करने की मांग की। निलय डागा ने इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से फोन पर बात कराई। पटवारी ने पुलिस अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने को कहा और चेतावनी दी कि यदि मामला दर्ज नहीं हुआ तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि प्रस्तुत वीडियो और दर्ज शिकायतों की जांच की जाएगी, जिसके बाद धरना समाप्त किया गया।
ये भी पढ़ें:
एमपी के 9 जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान,आगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक गिर सकता है पानी
कांग्रेस जिला अध्यक्ष निलय डागा का कहना है कि हमारा विरोध तिरंगे के अपमान और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर था। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी। एसडीओपी सुनील लाटा का कहना है कि कांग्रेस की ओर से तिरंगे के अपमान और दर्ज एफआईआर पर काउंटर शिकायत की मांग की गई थी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
45 दिन चली शादी, फिर युवक ने दी जान, पत्नी के किसी और से संबंध, वह बोली- पति में कमजोरी थी; जानें कब-क्या हुआ?