Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Teeja immersion stirs up at Teeja VisarjanBees attack ghat, 24 women and children injured
{"_id":"68aed9393ac2c28c7d0a936b","slug":"teeja-immersion-stirs-up-at-teeja-visarjan-bees-attack-ghat-24-women-and-children-injured-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3333033-2025-08-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: तीजा विसर्जन पर मचा हड़कंप; घाट पर मधुमक्खियों का हमला, 24 महिलाएं और बच्चे घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: तीजा विसर्जन पर मचा हड़कंप; घाट पर मधुमक्खियों का हमला, 24 महिलाएं और बच्चे घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो Updated Wed, 27 Aug 2025 10:28 PM IST
कुदवारी गांव में बुधवार को तीजा पर्व का विसर्जन कार्यक्रम अचानक दहशत में बदल गया। घाट पर पूजा-पाठ के बीच भीड़ पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में करीब 24 महिलाएं और बच्चे घायल हो गए। सभी को ग्रामीणों की मदद से अमरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया।
अमरवाड़ा से करीब पांच किलोमीटर दूर कुदवारी नदी घाट पर महिलाएं और बच्चे तीजा व्रत का समापन करने पहुंचे थे। पूजा-पाठ चल ही रहा था कि किसी ने घाट पर मौजूद मधुमक्खियों का छत्ता छेड़ दिया। इसके बाद गुस्साई मधुमक्खियां अचानक भीड़ पर टूट पड़ीं। हमले के बाद घाट पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। महिलाएं और बच्चे चीखते-चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे। कई ने खुद को बचाने के लिए जमीन पर लेट जाना शुरू कर दिया। वहीं कुछ ने बच्चों को गोद में उठाकर सुरक्षित जगह की ओर दौड़ लगाई।
ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अमरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि अधिकांश घायलों को हल्की सूजन और जलन की शिकायत थी। प्राथमिक उपचार के बाद कई लोगों को घर भेज दिया गया, जबकि कुछ को आगे की जांच के लिए बुलाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मधुमक्खियों का हमला काफी देर तक चलता रहा। इस दौरान पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना रहा। लोग काफी समय तक घाट पर वापस नहीं लौट सके।
ग्रामीणों का कहना है कि तीजा विसर्जन जैसे धार्मिक आयोजनों में महिलाएं और बच्चों की बड़ी भीड़ रहती है। ऐसे में सुरक्षा इंतजाम जरूरी हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि भविष्य में ऐसे आयोजनों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।