दतिया जिले के सेवढ़ा कस्बे के प्रसिद्ध सनकुआं धाम पर रविवार सुबह मामुलिया विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सिंध नदी में स्नान करते समय छह बच्चियां अचानक डूब गईं। स्थानीय लोगों की तत्परता से पांच बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक बच्ची अब भी लापता है। एक अन्य बच्ची की हालत गंभीर है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है। घटना के समय सेवढ़ा वार्ड क्रमांक 11 से खटीक समाज की कुछ बच्चियां मामुलिया विसर्जन के लिए घाट पर आई थीं।
जानकारी के अनुसार, डूबने वालों में सिमरन, पिता गौरीशंकर खटीक, अब भी लापता है। करिश्मा, पिता संजीव खटीक, को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, चंदू, पिता अरुण खटीक; संस्कार, पिता ज्ञान खटीक; और कंचन, पिता दयाल खटीक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि सिंध नदी के इस घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे। आपदा प्रबंधन टीम के केवल दो सदस्य मौजूद थे और वहां खड़ा स्टीमर स्टार्ट नहीं हो सका क्योंकि उसमें पेट्रोल नहीं था।
ये भी पढ़ें- MP News: लोगों के बीच पैदल, बाइक व बस के बाद अब ट्राइसाइकिल में दिखें मंत्री खटीक, सहजता पर दिया ये तर्क
घटना के बाद स्थानीय लोगों के हंगामे के करीब तीन घंटे बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। इससे लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बरसात के मौसम में सनकुआं धाम पर ऐसे हादसे होते हैं। बीते तीन महीनों में ही यहां छह से सात घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई। एएसपी सुनील कुमार शिवहरे ने बताया कि लापता बच्ची की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
ये भी पढ़ें- Ujjain News : पिकअप वाहन पलटने से 32 मजदूर घायल, माकड़ौन के पास मच गई चीख-पुकार; इलाज जारी चालक लापता