देवास शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका की शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शिक्षिका राजकुमारी (40 वर्ष) पत्नी जेबराज एस, निवासी बीएनपी कॉलोनी, रोज की तरह सुबह करीब 7.30 बजे दोपहिया वाहन से कॉन्वेंट स्कूल जा रही थीं। इसी दौरान उज्जैन चौराहे के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए इंदौर रेफर कर दिया गया। इंदौर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पढ़ें: कांग्रेस विधायक के विवादित बयान ने पकड़ा तूल, FIR की मांग; स्वयंसेवकों ने कोतवाली में दिया आवेदन
परिजन उनका शव एंबुलेंस से वापस देवास जिला चिकित्सालय लेकर आए, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। परिजनों के अनुसार शिक्षिका मूलतः चेन्नई की रहने वाली थीं। अंतिम संस्कार के लिए उनका शव हवाई जहाज से चेन्नई ले जाया जाएगा।
हादसे की खबर मिलते ही स्कूल के अन्य शिक्षक भी जिला चिकित्सालय पहुंच गए थे। मृतका के परिचितों ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं और पति बैंक नोट प्रेस में कार्यरत हैं। इधर, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ताकि अज्ञात वाहन की पहचान की जा सके।
Next Article
Followed