माछलिया घाट में गुजरात राज्य के जूनागढ़ जिले के परिवार के साथ हुई डकैती की घटना का राजगढ़ थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल तीन आरोपी फरार हैं।
राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिह चौहान ने बताया कि इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर माछलिया घाट में 21 मई की रात करीब 1.30 बजे वारदात हुई थी। फरियादी मुकेश भाई पिता जेराम भाई मेहता निवासी ग्राम केशोद थाना केशोद जिला जूनागढ़ गुजरात के परिवार से मारपीट कर सोने के आभूषण, 35 हजार रुपये तथा गाड़ी में रखे पांच बेग व एक मोबाइल ले गए थे। राजगढ़ थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया तथा बदमाशों की तलाश शुरू की गई। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि माछलिया घाट में कुछ संदिग्ध वारदात करने करने घूम रहे हैं जिस पर पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर हमिश पिता फत्तु निवासी छोटा माछलिया, मोहन पिता अनसिह निवासी डुंगलियापानी, संजय पिता पानसिह निवासी चुर फलिया बड़ा माछलिया तथा वालसिंह पिता वेलसिंह निवासी बड़ा माछलिया को पकड़ा गया।
ये भी पढ़ें-
मासूम को 20 रुपए का लालच देकर उतारा था मौत के घाट, दो आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
चारों आरोपियों ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया। पुलिस ने आरोपी हमिश से एक सोने अंगूठी, मोहन से दो नग हाथ की चूड़ी, वालसिंह से दो नग कान के टॉप्स, संजय के कब्जे से सोने के आभूषण व 16 हजार रुपये एवं बैग, दो चाकू कुल मश्रुका एक लाख दो हजार रुपये का बरामद किया गया। वारदात में शामिल आरोपी बदरु पिता प्रताप निवासी बड़ा माछलिया, हाकम उर्फ हक्ता पिता जयराम निवासी बड़ा माछलिया तथा नाथिया पिता प्रताप निवासी बड़ा माछलिया थाना कालीदेवी जिला झाबुआ फरार है। इनकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई है।