Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Digvijay Singh or Kamal Nath..because of whom did Scindia leave Congress? After five years again...
{"_id":"68b00abc4aec28d18c06914f","slug":"digvijay-singh-or-kamal-nath-scindia-because-of-whom-scindia-left-congress-now-after-five-years-2025-08-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Digvijay Singh या Kamal Nath..किसकी वजह से Scindia ने छोड़ी थी Congress? पांच साल बाद फिर...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Digvijay Singh या Kamal Nath..किसकी वजह से Scindia ने छोड़ी थी Congress? पांच साल बाद फिर...
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि देवी Updated Thu, 28 Aug 2025 01:26 PM IST
Link Copied
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अंदर फिर से तनातनी जारी है। केंद्र बिंदु में पांच साल पुरानी कहानी है। कहानी यह है कि मध्य प्रदेश में 17 माह पुरानी सरकार कैसे गिर गई? ज्योतिरादित्य सिंधिया कमलनाथ से नाराज हुए या दिग्विजय सिंह से। इस पर एक बार फिर से नई बहस छिड़ी है। दिग्विजय सिंह ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि कमलनाथ की वजह से ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर चले गए। इसके बाद कमलनाथ ने भी पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह को जिम्मेदार ठहरा दिया। आइए आपको बताते हैं कांग्रेस की सरकार गिरने की नींव कैसे पड़ी थी?
ये पुरानी तस्वीर उसी दौर की है, जब कांग्रेस सत्ता में काबिज थी और आंतरिक खेमे में तनातनी चल रही थी। राहुल गांधी ने कमलनाथ और सिंधिया के बीच जारी सियासी वॉर को कम करने की कोशिश की थी, पर वो भी डैमेज कंट्रोल करने में असफल रहे। उस समय भी इस तस्वीर के बाद समझौते का दावा किया गया था। पार्टी कार्यकर्ताओं में एक भरोसा भरा गया था, लेकिन सारे दावे कोरे साबित हो गए थे।
दरअसल, 2018 के विधानसभा चुनाव में 15 साल बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी। इसमें शिवराज के नेतृत्व वाली भाजपा को 109 और कांग्रेस को 114 सीट मिली थी। इसके अलावा एक सीट सपा, दो बसपा और चार पर निर्दलीय विधायक चुनाव जीते थे। कांग्रेस निर्दलीय, बसपा और सपा विधायक के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही थी। ऐसे में पार्टी के सामने सबसे बड़ा सवाल था कि सीएम पद का चेहरा कौन होगा? इस रेस में दो नाम सबसे आगे चल रहे थे, जिसमें तत्कालीन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ थे। दोनों के समर्थक अपने अपने तरीके से दावेदारी पेश कर रहे थे। वहीं, पार्टी के अंदर भी इसे लेकर मंथन चल रहा था। कई दिनों के मंथन के बाद राहुल गांधी ने एक तस्वीर शेयर की उस तस्वीर में बायी तरफ कमलनाथ और दायी तरह ज्योतिरातिरादित्य सिंधिया थे। उस तस्वीर के साथ ही कमलनाथ की सीएम के रूप में ताजपोशी की घोषणा हो गई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।