डिंडौरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र में अधेड़ व्यक्ति की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मृतक के बेटे और छोटे भाई ने मिलकर की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने बताया कि 6 जून को रैपुरा चौरा डेम की नहर के पास पुलिया किनारे एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला था। मृतक की पहचान रैपुरा निवासी 50 वर्षीय भद्दा सिंह मार्को के रूप में हुई। उसके गले और चेहरे पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शुरुआती जांच में मामला हत्या का निकला। आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृतक शराब पीने का आदी था और अक्सर मांस खाने व अन्य खर्चों के लिए उधार लेता था। इसी बात को लेकर उसका बेटे शिवकुमार मार्को से विवाद होता रहता था।
शक के आधार पर जब पुलिस ने शिवकुमार से पूछताछ की, तो शुरुआत में वह बातों को टालता रहा, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसके पिता हर साल परिवार की जमीन का कुछ हिस्सा बेच देते थे और गांव में कई लोगों से कर्ज ले चुके थे। लगातार जमीन बेचने और बढ़ते कर्ज से परेशान होकर उसने अपने छोटे चाचा सिद्दधू सिंह मार्को के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
योजना के अनुसार दोनों ने रात के समय धारदार हथियार से भद्दा सिंह की हत्या कर दी और शव को पुलिया के पास फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार, एक मोटरसाइकिल और मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
ये भी पढ़ें- Cough Syrup Case : कड़ी सुरक्षा के बीच छिंदवाड़ा लाया गया दवा कंपनी का मालिक एस रंगनाथन
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में पर्याप्त सबूत मिल चुके हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार यह मामला पारिवारिक विवाद और आर्थिक तनाव से जुड़ा है। पिता की आदतों और लगातार जमीन बेचने से नाराज बेटे ने यह कदम उठाया, जिसमें उसका चाचा भी शामिल था।
गांव में इस वारदात के बाद दहशत और हैरानी का माहौल है कि परिवार के ही लोगों ने ऐसी जघन्य घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि विवादों को बढ़ने देने के बजाय बातचीत और कानूनी रास्ता अपनाएं, ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके।