कानपुर के मूलगंज थाना क्षेत्र के बिसातखाना बाजार में बुधवार शाम हुए धमाके ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। घटना के बाद गुरुवार को एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी), एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) और लोकल मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीमों ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। एजेंसियों ने मौके से साक्ष्य जुटाए और उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। दीवारों पर बने धमाके के निशान, धुएं के धब्बों और क्षतिग्रस्त दुकानों की वीडियो व फोटोग्राफी की गई। टीमों ने आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर जानकारी जुटाई।
प्रारंभिक जांच में एजेंसियों ने विस्फोट की वजह पटाखे या बारूद होना बताया है। मूलगंज का मिश्री बाजार मिश्रित आबादी वाला इलाका है, जहां दुकानों के साथ लोग अपने घरों में भी रहते हैं। बुधवार की शाम करीब 7:30 बजे दुकानों के बाहर खड़ी एक स्कूटी में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना शक्तिशाली था कि डेढ़ किलोमीटर दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी। आसपास की कई दुकानों में दरारें आ गईं और बाजार में अफरातफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए सड़कों पर दौड़ पड़े।
धमाके में आठ लोग घायल हुए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया। मौके पर पुलिस, फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर छानबीन शुरू की। इसके बाद लखनऊ से एटीएस की विशेष टीम बुलाई गई, जिसने देर रात तक पड़ताल जारी रखी। गुरुवार को एनआईए और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीमें भी जांच में शामिल हुईं।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विनोद कुमार सिंह ने बताया कि एनआईए, एटीएस और अन्य जांच एजेंसियों ने घटनास्थल से कई नमूने लिए हैं। शुरुआती जांच में विस्फोटक पदार्थ की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पटाखों से धमाका होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने देर रात छापेमारी कर दुकान संचालक समेत 12 लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि धमाके में क्षतिग्रस्त स्कूटी में से एक घायल अश्वनी की थी, जो डिप्टी पड़ाव में होजरी की दुकान चलाते हैं। दूसरी स्कूटी गोविंदनगर निवासी बृजेंद्र रस्तोगी के नाम पर थी, जो मार्च 2023 में चोरी हो गई थी। पुलिस दोनों स्कूटी मालिकों और उनके संबंधों की गहराई से जांच कर रही है।
घटना की सूचना पर महापौर प्रमिला पांडेय, पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह विस्फोट कैसे और क्यों हुआ। फिलहाल पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है।