{"_id":"672150f806d33ba76702914b","slug":"farmers-standing-in-line-for-fertilizer-what-is-dhanteras-and-what-is-diwali-for-them-guna-news-c-1-1-noi1226-2268949-2024-10-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Guna News: खाद के लिए लाइन में लगा किसान, इनके लिए क्या धनतेरस और क्या दिवाली; देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guna News: खाद के लिए लाइन में लगा किसान, इनके लिए क्या धनतेरस और क्या दिवाली; देखें वीडियो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: गुना ब्यूरो Updated Wed, 30 Oct 2024 09:42 AM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश का अन्नदाता इन दिनों खाद की किल्लत से इतना परेशान है कि उसके लिए 12 महीने में आने वाला त्यौहार और रोज गुजरने वाले दिन सब एक जैसे ही नजर आ रहे है। ऐसा ही नजारा मध्यप्रदेश के गुना जिले में देखने को मिला है। बता दें कि मंगलवार को एक तरफ पूरा देश धनतेरस के उत्साह में डूबा हुआ था। वहीं किसान नानाखेड़ी स्थित डबल लॉक खाद वितरण केंद्र पर डीएपी के लिए मशक्कत करते हुए नजर आए। हालांकि उसके बावजूद भी किसानों को डीएपी उपलब्ध नहीं हो सकी है।
दरअसल, नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी में खाद की रैक आने की सूचना पर दर्जनों किसान मंगलवार को केंद्र पर पहुंच गए, लेकिन मौके पर आकर पता चला कि 2 नवंबर को रैक आएगी। इसके बाद वितरण हो सकेगा। अधिकारियों के इस तर्क से किसान संतुष्ट नहीं दिखे, उनका तर्क था कि, इससे पहले भी डीएपी की कई रैक आ चुकी हैं, लेकिन आम किसानों को खाद मिलने में परेशानी हो रही है। जबकि प्रभावशाली किसान या राजनेताओं से संपर्क रखने वाले संपन्न किसानों को खाद मिल चुकी है। किसानों ने प्रदेश सरकार के दावों को भी नकार दिया है, जिसमें बताया जा रहा था कि सभी किसानों को आसानी से खाद मिल रहा है।
किसानों ने बताया कि उन्हें केवल एनपीके दिया जा रहा है जो कम उपयोगी और ज्यादा महंगा है। कुल मिलाकर त्यौहारी सीजन में भी किसानों को अपनी बोवनी की चिंता है, इसलिए वे मंगलवार को इस उम्मीद से पहुंच गए कि नानाखेड़ी में खाद मिल जाएगी और भीड़ भी कम होगी, लेकिन सभी किसानों को निराश होकर ही वापस लौटना पड़ गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।