इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र में शुक्रवार तड़के 4 बजे रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी निकाली गई, जिसमें दो लाख से अधिक भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था। पूरा मार्ग भगवा ध्वजों, भजन गाती मंडलियों और भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं से भरा दिखाई दिया।
प्रभातफेरी की तैयारियां रात से ही रणजीत हनुमान मार्ग पर शुरू हो गई थीं। सुबह निकलने वाली शोभायात्रा में बाबा रणजीत का रथ 32वें क्रम पर था। रथ के आगे भजन मंडलियां, नृत्य दल और नासिक ढोल के कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। आयोजन को देखते हुए ट्रैफिक और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे।
सुबह 4 बजे मंदिर परिसर से बाबा रणजीत अपने पारंपरिक रथ पर सवार होकर निकले। इसी दौरान आकर्षक आतिशबाजी भी की गई। प्रभातफेरी महूनाका, अन्नपूर्णा, दशहरा मैदान और नरेंद्र तिवारी मार्ग से होती हुई पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुई।