झाबुआ जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले नौ लोगों को बुधवार शाम को अंतिम विदाई दी गई। मेघनगर तहसील के शिवगढ़ महुड़ा गांव से जब दो परिवारों की नौ अर्थियां निकलीं, तो पूरा गांव शोक में डूब गया। हर तरफ सिर्फ गम और मातम का माहौल था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, अंतिम संस्कार में शामिल सभी लोगों की आंखें नम थीं। पूरे गांव ने नम आंखों से सभी अंतिम विदाई दी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को कार सवार सभी लोग झाबुआ के भावपुरा गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। सजेली रेलवे फाटक, निर्माणाधीन पुल के पास उनकी ईको कार (GJ09BL5956) को एक ट्राले ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्राला कार पर पलट गया, जिससे कार उसके नीचे बुरी तरह दब गई। इससे कार में सवार कुल 11 लोगों में से नौ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें:
शादी-हनीमून, हत्या, किस हाल में राजा की 'रानी', यह सवाल अनसुलझे; क्यों जुड़ा बांग्लादेश का नाम?
हादसे में इनकी हुई थी मौत
मुकेश पिता गोपाल खपेड़ (40), सावली पति मुकेश खपेड़ (35), विनोद पिता मुकेश खपेड़ (16), पायल पिता मुकेश खपेड़ (12), मढ़ी पति भारू बमनिया (38), विजय भारू बमनिया (14), कांता पिता भारू बमनिया (14), रागिनी रामचंद्र बमनिया (9) और अकली पति सोमला परमार (35) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:
मौत बांट रहा रहस्यमयी जानवर कौन? अब तक छह ने दम तोड़ा, कई का चल रहा इलाज, मामला क्या?
पीएम और सीएम ने जताया था शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने एक्स कर लिखा- मध्य प्रदेश के झाबुआ में हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जाए और घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए।