चौरई कस्बे में मंगलवार शाम एक हैरान कर देने वाली चोरी की घटना सामने आई। सिवनी-छिंदवाड़ा मार्ग पर स्थित हीरो बाइक शोरूम के बाहर खड़ी टू-व्हीलर की डिक्की से एक चोर सवा लाख रुपए की नकदी चोरी कर फरार हो गया। घटना कुछ सेकेंड में हुई और आरोपी सफेद रंग की स्विफ्ट कार में बैठकर मौके से भाग निकला।
बाइक खरीदने आए थे संग्राम रघुवंशी
ग्रेटिया निवासी संग्राम रघुवंशी अपने परिचित के साथ बाइक खरीदने चौरई के हीरो शोरूम पहुंचे थे। बाइक पसंद करने से पहले उन्होंने अपनी सवा लाख रुपए की नकदी अपनी टू-व्हीलर की डिक्की में रख दी। जैसे ही वे शोरूम के अंदर गए, चोर ने मौका पाकर नकदी चोरी कर ली।
चोर ने पहले से की थी रेकी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी युवक शोरूम के बाहर कुछ देर से घूम रहा था और वाहनों पर नजर रख रहा था। जब संग्राम शोरूम में गए और डिक्की के पास कोई नहीं था, तो चोर ने तेज़ी से डिक्की खोली, नकदी निकाली और पास खड़ी स्विफ्ट कार में बैठकर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: परिवहन अधिकारी रीना किराडे लोकायुक्त में फंसी, आवेदक को एजेंट के पास भेजा, उसने 10 हजार मांगे
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
चोरी की सूचना मिलने पर संग्राम ने चौरई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शोरूम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। फुटेज में आरोपी की हरकतें साफ दिख रही हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को फुटेज जांच के लिए भेजा गया है। संभावित मार्गों पर नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
विशेष टीम कर रही है पूछताछ
पुलिस ने शोरूम के स्टाफ, आसपास के दुकानदारों और अन्य लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं चोरी में कोई और भी शामिल तो नहीं। इस घटना से इलाके में भय और चिंता का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और संवेदनशील जगहों पर गश्त तेज करने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।