मध्यप्रदेश के कटनी जिले के चर्चित रोहित चंचलानी हत्याकांड मामले में चार में से तीन आरोपी दीपक मोटवानी, आकाश पोपटानी और महेश आडवाणी ने कटनी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। हालांकि, रोहित चंचलानी की हत्या के बाद क्षेत्र में फैले आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों का जुलूस निकाला। उनके हाथों में हथकड़ी लगाकर शहर के विभिन्न इलाकों में उन्हें घुमया गया।
माधवनगर पुलिस के अनुसार, 20 जून की रात शातिर बदमाश दीपक मोटवानी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर रोहित चंचलानी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। मृतक के परिजनों के हंगामे के बाद माधवनगर थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 668/25 के तहत BNS की धाराओं 296, 115(2), 109(1), 103(1), 3(5) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। हालांकि, बाद में तीनों आरोपियों ने अपना वीडियो बनाकर खुद को सुरक्षित बताते हुए माधवनगर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
भोपाल में अमर उजाला संवाद आज; होटल ताज लेक फ्रंट में जुटेंगी दिग्गज हस्तियां
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। आरोपी मोहित धामेचा पर 27 अलग-अलग गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं, जबकि दीपक मोटवानी पर मारपीट, अवैध वसूली सहित 13 प्रकरण दर्ज हैं। वहीं, महेश आडवाणी के खिलाफ 3 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
आरोपियों को भेजा जेल
माधवनगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि हत्याकांड के चार आरोपियों में से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि चौथा फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों का मनोबल तोड़ने के लिए पुलिस ने उन्हें हथकड़ी लगाकर माधवनगर, तांगा स्टैंड, कैरिन लाइन और रॉबर्ट लाइन क्षेत्र में पैदल घुमाया। इस सांकेतिक जुलूस को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर जमा हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।