मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बेखौफ बदमाशों ने कांग्रेस नेता पर चाकू से हमला कर दिया। घटना एनकेजे थाना क्षेत्र के बजरिया इलाके की है। जहां, चाय की दुकान के पास खड़े कांग्रेस नेता आफताब अहमद पर अचानक पहुंचे एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, हमलावर का नाम जितेंद्र वंशकार है, जिसने आफताब अहमद उर्फ चोखे भाईजान के गले पर चाकू से वार कर उनकी हत्या करने की कोशिश की। हालांकि, खुद को बचाने के प्रयास में कांग्रेस नेता अहमद के गले और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ें:
शादी-समारोह में शराबियों ने मारपीट कर की तोड़फोड़, वीडियो वायरल, पुलिस ने तीन पर की एफआईआर
एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि बजरंग कॉलोनी निवासी आफताब अहमद चाय की दुकान के पास खड़े थे, तभी उड़िया मोहल्ला निवासी जितेंद्र वंशकार वहां आया और उन पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल आफताब को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। एनकेजे पुलिस ने आरोपी जितेंद्र वंशकार को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें:
हुड़दंगियों का मुंडन कर जुलूस निकालने पर विधायक नाराज, एक पुलिसकर्मी लाइन अटैच, जांच के आदेश
हमले की यह वजह सामने आई
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे और आफताब अहमद का हालचाल जाना। साथ ही, उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस के मुताबिक, आरोपी जितेंद्र वंशकार बार-बार पानी की टंकी पर चढ़ता था। कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने उसे ऐसा करने से कई बार मना किया था, जिससे आरोपी रंजिश रखने लगा और इसी कारण उसने हमला कर दिया। फिलहाल, कांग्रेस नेता आफताब अहमद का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।