कटनी जिले के बड़वारा विकासखंड में EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) की टीम ने बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर) मनोज गुप्ता को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। मनोज गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने आवेदक राघवेंद्र सिंह से कक्षा 5वीं तक के स्कूल की मान्यता दिलाने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
मान्यता के लिए रिश्वत की मांग
राघवेंद्र सिंह ने नए स्कूल के लिए मान्यता प्राप्त करने हेतु आवेदन किया था, जिसके सत्यापन और मंजूरी के बदले में मनोज गुप्ता ने बड़ी रकम की मांग की थी। काफी अनुरोध करने पर 10 हजार रुपये में बात तय हुई। परेशान होकर राघवेंद्र सिंह ने 17 फरवरी को EOW में शिकायत दर्ज कराई।
रंगेहाथ गिरफ्तार
शिकायत की पुष्टि के बाद, EOW की 13 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को मनोज गुप्ता को 10 हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। वर्तमान में बड़वारा थाने में कार्रवाई जारी है।
ईओडब्ल्यू का बयान
EOW के डीएसपी ए.बी. सिंह ने बताया कि राघवेंद्र सिंह ने स्कूल की मान्यता के लिए आवेदन किया था, लेकिन मनोज गुप्ता ने इसके बदले रिश्वत मांगी। मामले की जांच और शिकायत की पुष्टि के बाद उन्हें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
EOW की इस कार्रवाई ने शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर बड़ा सवाल खड़ा किया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।