कटनी जिले के यातायात विभाग में पदस्थ सूबेदार अंजू लकड़ा का एक चलती ट्रेन से पैर फिसलने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वायरल वीडियो जबलपुर रेलवे स्टेशन का बताया गया है। छुट्टी से ड्यूटी में लौट रही सूबेदार अंजू लकड़ा कटनी के लिए ट्रेन पकड़ते समय धीमे गति से चलती पर चढ़ने की कोशिश की तभी पैर फिसलकर ट्रेन के पहिए के पास जा गिरी। गनीमत यह रही कि तभी वहां मौजूद RPF जवान और स्थानीय लोगों ने तत्काल अलर्ट मोड में आते हुए सूबेदार को सुरक्षित बाहर खींच लिया।
बता दें कि घटना के बाद पूरे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा घटना की जानकारी लगते ही घटना की जानकारी मिलते ही कटनी पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने तत्काल सूबेदार अंजू लकड़ा से संपर्क कर कुशलक्षेम जानी। अंजू लकड़ा ने बताया कि वह छुट्टी खत्म कर ड्यूटी पर लौट रही थीं और अब पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि वायरल वीडियो से एक बात तो साफ है एक पल की चूक उनकी जिंदगी पर भारी पड़ सकती थी, लेकिन RPF जवान की फुर्ती और यात्रियों की सूझबूझ ने बड़ा हादसा टाल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंजू लकड़ा जबलपुर से ट्रेन पकड़कर ड्यूटी पर लौट रही थीं। ट्रेन पहले ही गति पकड़ चुकी थी। इसी दौरान उन्होंने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन के पहियों के बेहद करीब जा पहुंचीं।
ये भी पढ़ें- चार घंटे देरी इंदौर से उड़ा एयर इंडिया का विमान, एक घंटे तक खुला रहा एयरपोर्ट
मौके पर मौजूद RPF जवान ने तुरंत हरकत दिखाते हुए अंजू लकड़ा को खींच लिया, जिससे उनकी जान बच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोग कुछ क्षणों के लिए सन्न रह गए, क्योंकि हादसा बस कुछ सेकंड दूर था। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं कि कैसे एक पल की गलती जानलेवा साबित हो सकती थी। रेलवे प्रशासन ने इस घटना के बाद यात्रियों से अपील की है कि चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें। उन्होंने कहा एक सेकंड की लापरवाही पूरी जिंदगी का पछतावा बन सकती है। फिलहाल आप भी देखे वायरल वीडियो।