{"_id":"676d5aca8d9ed09d6700f22a","slug":"major-action-taken-against-forest-encroachers-with-40-jcbs-and-500-soldiers-plan-to-save-forests-by-digging-trenches-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2457265-2024-12-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khandwa: 40 JCB और 500 जवानों के साथ जंगलों में अतिक्रमण करने वालों पर बड़ा एक्शन, जंगल बचाने की योजना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khandwa: 40 JCB और 500 जवानों के साथ जंगलों में अतिक्रमण करने वालों पर बड़ा एक्शन, जंगल बचाने की योजना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Fri, 27 Dec 2024 06:58 PM IST
Link Copied
खंडवा जिले के गुड़ी रेंज के जंगलों में वन माफियाओं द्वारा अतिक्रमण की शिकायतों पर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन ने वन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग के साथ मिलकर 500 कर्मियों और 40 से अधिक जेसीबी मशीनों की मदद से यह अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान जंगलों में अतिक्रमण कर खेती कर रहे लोगों की बोई फसलें नष्ट की गईं और सीमांकन के लिए खंतियां खोदी गईं।
गुड़ी रेंज के नाहरमाल और हीरापुर गांवों में करीब 10,000 एकड़ वन भूमि पर पिछले चार सालों से कब्जा कर खेती की जा रही थी। वन विभाग ने पहले भी यहां कार्रवाई की थी, लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा वनकर्मियों पर हमले के कारण यह प्रयास असफल रहा। हाल में हुई एक अन्य कार्रवाई के दौरान दो वनकर्मी घायल भी हुए थे।गुरुवार को इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान ड्रोन से निगरानी की गई, और पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जैसे कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, एसपी मनोज कुमार राय और डीएफओ राकेश डामोर मौके पर मौजूद रहे।
ब्लास्टिंग का सुझाव
एसडीएम बजरंग सिंह बहादुर ने खंतियां खोदने में लगने वाले समय और संसाधनों को देखते हुए जिलेटिन की छड़ों से ब्लास्टिंग का सुझाव दिया, जिससे बड़े गड्ढे बनाए जा सकें। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने इस विचार पर सहमति जताई। ब्लास्टिंग से बने गड्ढों को भरना अतिक्रमणकारियों के लिए कठिन होगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस कार्रवाई में खंडवा जिले की 11 और बुरहानपुर जिले की 8 रेंज के रेंजर व वनकर्मी शामिल हुए। चार थानों के टीआई और 100 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहे।
वन विभाग का संदेश
खंडवा एडीएम काशीराम बडोले ने कहा कि यह अभियान जंगलों को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में एक ठोस कदम है। 30-40 जेसीबी मशीनों की सहायता से अतिक्रमण हटाने का प्रयास सफलतापूर्वक किया गया। यह कार्रवाई वन माफियाओं के खिलाफ सख्त संदेश है और प्रशासन की अतिक्रमणकारियों को जंगलों से बाहर करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।