खंडवा जिले के पंधाना थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरगांव बुजुर्ग में देर रात दो सराफा व्यापारियों के यहां नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला है। कस्बे के गांधी चौक के समीप स्थित ये दुकानें सोने और चांदी के जेवरात को गिरवी रखने का काम करने वाले प्रकाश सोनी और सीताबचन्द सोनी की जयदीप ज्वेलर्स और चंचल ज्वेलर्स नाम से कस्बे की प्रसिद्ध दुकानें हैं। जिनमें घटना के समय लाखों के जेवरात रखे हुए थे, जिन्हें चोर समेटकर अपने साथ ले गए हैं। वहीं सुनार दुकानों में हुई चोरी की सूचना मिलते ही खण्डवा से पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। जोकि सीसीटीवी फुटेज और खोजी डॉग की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है। तो वही फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट भी चोरों का सुराग लगाने में जुटे हैं।
ग्रामीण बोले एक करोड़ से अधिक की हुई चोरी
इधर, घटना से जुड़े इनमें से ही एक दुकान के बाहर और भीतर लगे कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। जिसमें नकाबपोश बदमाश बाइक से आते हुए दिख रहे हैं, जिनकी संख्या नो है। तो वहीं यह पहले शटर को उचका कर उसके बाद दुकान का लोहे का चैनल गेट काट देते हैं, और दुकान के अंदर रखें ज्वेलरी के बॉक्स उठाकर बाहर खड़े अपने साथियों को देते जाते हैं। वहीं बाहर खड़े चोरों के नकाबपोश साथी इस माल को जमा करते जाते हैं। हालांकि अब तक चोरों ने कितना माल दुकान से निकाला है, इसकी जानकारी नहीं लग पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही सुनार जेवरात गिरवी रखने का काम करते थे और अभी फसल की बोवनी का सीजन होने के चलते, किसान बड़ी संख्या में अपने जेवरात रखकर इन दुकानों से नकद रकम ले जा रहे थे। इसी के चलते अब तक दोनों ही सुनार अपनी चोरी हुई रकम का अंदाजा नहीं लगा पाए हैं। तो वहीं ग्रामीणों के अनुसार करीब 1 करोड़ से अधिक के जेवरात की चोरी का अनुमान बताया जा रहा है।
पुलिस ने शुरू की अग्रिम कार्रवाई
इधर, इस घटनाक्रम की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि, जयदीप ज्वेलर्स और चंचल ज्वेलर्स दुकानों के प्रकाश सोनी और सिताब सोनी ज्वेलर्स हैं। उनकी दुकानों में देर रात कुछ बदमाशों ने नकबजनी की है। वे वहां से सोने और चांदी के जेवरों के कुछ बॉक्स लेकर गए हैं। इसके बाद सुबह जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी लगी, तब से मौके पर सभी पुलिस के आला अधिकारी और डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट मौजूद हैं। अभी प्रारंभिक जांच की जा रही है और अभी तक ज्वेलर्स द्वारा भी बताया नहीं गया है कि उनका कितना गोल्ड था, और इसमें कितना गया है।
बोरगांव बुजुर्ग में दो ज्वेलरी शॉप को चोरों ने बनाया निशाना- फोटो : credit
बोरगांव बुजुर्ग में दो ज्वेलरी शॉप को चोरों ने बनाया निशाना- फोटो : credit
बोरगांव बुजुर्ग में दो ज्वेलरी शॉप को चोरों ने बनाया निशाना- फोटो : credit