{"_id":"67b47dad68cd901da703ab54","slug":"video-of-a-boat-rocking-in-deep-water-with-people-in-omkareshwar-goes-viral-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2640342-2025-02-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP: गहरे पानी में लोगों को बैठाकर हिचकोले खाती नाव का वीडियो वायरल, DM बोले, नाविक पर होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: गहरे पानी में लोगों को बैठाकर हिचकोले खाती नाव का वीडियो वायरल, DM बोले, नाविक पर होगी कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Tue, 18 Feb 2025 06:21 PM IST
खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर का एक डराने वाला वीडियो अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक नाव में सवार होकर बड़ी संख्या में पर्यटक नर्मदा नदी में नौका विहार करने निकलते हैं, लेकिन वह नाव बीच नदी में जाकर खतरनाक तरीके से डोलती है। हालांकि गनीमत रहती है कि नाविक जल्द ही गहरे पानी में हिचकोले खाती हुई उस नाव पर अपना संतुलन बना लेता है, लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद इसे देखने वालों की भी रूह कांप जाती है और उनका कलेजा हलक को आ जाता है।
बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन का है, जो किसी दूसरी नाव पर सवार व्यक्ति ने बनाया था और अब जाकर यह वायरल हुआ है। इधर जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार उस नाव पर कार्रवाई करते हुए उसकी नाव जब्त कर ली गई है। साथ ही जिला प्रशासन ने उस नाविक पर भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं दूसरे नाविकों के लिए भी लोगों की जान से जुड़ी सुरक्षात्मक गाइड लाइन जारी की गई है।
कलेक्टर बोले, वीडियो है डराने वाला
वहीं वायरल वीडियो सामने आने के बाद जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि, यह वीडियो बहुत ही डराने वाला है। हालांकि इस वीडियो में दिखी अच्छी बात यह है कि बोट में बैठे सभी लोग लाइफ जैकेट पहने हुए हैं, लेकिन किसी बोट में बैठने की जो निर्धारित लोगों की संख्या होती है, उससे कहीं अधिक इस बोट में लोगों को बिठाया गया था। जिसको लेकर वहां के एसडीएम को उस नाव चला रहे व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा गया है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें न केवल बोट का पंजीयन निरस्त किया जाएगा, बल्कि यह मामला लोगों की जान को जोखिम में डालने से जुड़ा है। जिसके चलते उस व्यक्ति पर कानून की सुसंगत धाराओं में मामला भी दर्ज कराया जाएगा।
की जाएगी दंडात्मक कार्रवाई
इसके साथ ही जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने मीडिया के माध्यम से सभी नविकों से अपील भी की है कि, जिस नाविक के नाम का लाइसेंस बना है, उसके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति उस नाव को ना चलाए। इसके साथ ही नाव की जितनी निर्धारित संख्या लोगों को बैठाने की है, उससे अधिक लोगों को उसमें ना बैठाया जाए। इसके साथ ही नाव में जितने लोग बैठ पाएंगे, उन सभी के द्वारा लाइफ जैकेट पहने होना चाहिए। वहीं उन्होंने चेताया भी की इनमें से किसी भी नियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर, उस व्यक्ति के खिलाफ न केवल पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई, जिला प्रशासन के द्वारा की जाएगी। जिस नाव का वीडियो वायरल हुआ है उसके नाविक पर भी कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।