Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
MP Poster Politics: Posters put up outside the Congress state office read, "I love India, I love Rahul Gandhi.
{"_id":"68db96dbcfa96903b701d5eb","slug":"mp-poster-politics-posters-put-up-outside-the-congress-state-office-read-i-love-india-i-love-rahul-gandhi-2025-09-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"एमपी पोस्टर पॉलिटिक्स : कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर, लिखा आई लव इंडिया-आई लव राहुल गांधी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एमपी पोस्टर पॉलिटिक्स : कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर, लिखा आई लव इंडिया-आई लव राहुल गांधी
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि देवी Updated Tue, 30 Sep 2025 02:09 PM IST
देशभर में पोस्टर पॉलिटिक्स के बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगाए गए एक पोस्टर ने सभी का ध्यान खींचा है। इस पोस्टर में लिखा है-“I Love India - I Love Rahul Gandhi” और इसके साथ संदेश दिया गया है- “नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान। यह पोस्टर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण धौलपुरे द्वारा लगवाया गया है, जिसमें कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें भी शामिल हैं। पोस्टर में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, हरीश चौधरी, उमंग सिंघार, अजय सिंह और अरुण यादव की तस्वीरें दिखाई गई हैं।
प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण धौलपुरे ने कहा कि पोस्टर का उद्देश्य राजनीति में बढ़ती नकारात्मकता के बीच एक सकारात्मक संदेश देना है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद यह बताना है कि भारत धर्म, जाति और मजहब से ऊपर है। संविधान हर व्यक्ति को धार्मिक स्वतंत्रता देता है, और राहुल गांधी इसी संविधान की रक्षा की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसी भावना के तहत ‘I Love India – I Love Rahul Gandhi’ और ‘जय बाबू, जय भीम, जय संविधान’ जैसे संदेश इस पोस्टर में शामिल किए गए हैं।
यह पोस्टर ऐसे समय सामने आया है जब देश के कई हिस्सों में कुछ पोस्टरों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ‘आई लव मोहम्मद’ जैसे पोस्टरों पर राजनीतिक बयानबाजी जारी है, और ऐसे में कांग्रेस की ओर से लगाया गया यह पोस्टर एक नया विमर्श खड़ा करता दिख रहा है।धौलपुरे ने कहा कि यह पोस्टर नफरत की राजनीति के खिलाफ मोहब्बत और सद्भावना का संदेश है और कांग्रेस का यही विचार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भी जुड़ा हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।