मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी स्थित सी शिक्षा कोर के करिअप्पा कंपनी (एईसी) में भूटान आर्मी के 27 वर्षीय जवान की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज (हमीदिया अस्पताल) भेजा गया है। मृतक जवान का नाम शिवांग गर्ल्स है। उसके पिता सोनम, रॉयल भूटान आर्मी में चुमा (आरक्षक) के पद पर कार्यरत हैं।
ये भी पढ़ें:
सोने की चमक में चौंधियाई आंखें, शिक्षक ने गहने गिरवीं रख खरीदे 5KG सिक्के, अब पीट रहा माथा; कैसे फंसा?
जानकारी के अनुसार, मृतक जवान शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग के लिए पचमढ़ी ट्रेनिंग स्कूल के म्यूजिक सेंटर में आया हुआ था। इसी दौरान वह कैंप के पीछे स्थित तालाब में मृत अवस्था में मिला। शव मिलने के बाद तत्काल पुलिस और प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया। टीआई अनूप कुमार ऊईके ने बताया कि जवान का शव तालाब से बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि उसकी मौत पानी में डूबने से हुई है। जवान छह महीने की ट्रेनिंग पर भूटान से पचमढ़ी आया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल भेजा गया है और मर्ग कायम कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को सेना को सौंपा जाएगा। यह मामला सेना और अंतरराष्ट्रीय सैनिक से जुड़ा हुआ है, इसलिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
दोस्तों को पत्र लिखकर कहा-मुझे नाचते हुए विदा करना; पांच साल बाद मौत; बैंड की धुन पर नाचा यार
साथियों से लिए जा रहे बयान
पुलिस द्वारा कैंप में ट्रेनिंग ले रहे अन्य जवानों के भी बयान लिए जा रहे हैं, ताकि मौत के कारणों की पुष्टि हो सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि जवान की मौत का सही कारण क्या है।