मध्य प्रदेश के नीमच जिले के रिसाला मस्जिद क्षेत्र में गुरुवार देर रात शौहर ने अपनी बेगम की हत्या कर दी। आरोपी शौहर ने विवाद के बीच उसके सिर में गोली मार दी। हत्या के बाद आरोपी शौहर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया ने बताया हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। महिला के शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
दरअसल, जिले के रिसाला मस्जिद क्षेत्र में रहने वाले नदीम पिता इशहाक का निकाह तीन साल पहले मंदसौर निवासी तरन्नुम से हुआ था। गुरुवार रात करीब दस बजे दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान आरोपी नदीम ने तरन्नुम को गोली मार दी और फरार हो गया। तरन्नुम की सास उसे गंभीर हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की हत्या की सूचना पर एएसपी नवलसिंह सिसौदिया और नीमच कैंट थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शुरुआती पूछताछ के बाद उन्होंने घर को सील किया और केस दर्ज कर मामले की जाचं शुरू की।
परिवार ने पुलिस को किया गुमराह
बताया जा रहा है कि आरोपी नदीम की मां और अन्य परिजनों ने मामले में पुलिस को गुमराह करने का भी प्रयास किया। उन्होंने शुरुआत में पुलिस से गोली चलने की बात छिपाई। उन्होंने पुलिस को बताया कि ईद की सफाई के दौरान गलती से गोली चल गई। इसके बाद कहा कि तरन्नुम सीढ़ियों से गिर गई थी।
ट्रक खरीदने रुपये मांग रहा था नदीम
इधर, तरन्नुम की मौत की सूचना पर उसके मौसा अनवर मंदसौर से नीमच पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि नदीम तरन्नुम पर पांच लाख रुपये घर से मंगाने का दवाब बना रहा था। इस बात तो लेकर दो दिन पहले भी उसका तरन्नुम से विवाद हुआ था। नदीम वाहन चालक है, वह ट्रक खरीदने के लिए तरन्नुम पर अपने पीहर से रुपये लाने के लिए कह रहा था। गुरुवार को विवाद के बाद उसने तरन्नुम को गोली मार दी।
ये भी पढ़ें:
प्रदेश के 20 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे में 4 इंच से ज्यादा गिर सकता है पानी
हर पहलू से कर रहे जांच
एएसपी नवलसिंह सिसौदिया ने बताया कि महिला की सिर में गोली लगने से मौत हुई है। पुलिस ने मामले को लेकर जानकारी जुटाई है। केस दर्ज कर हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेंगे।
ये भी पढ़ें:
20 लाख में भगा पाए महज 150 चूहे; प्रबंधन के पास बहाने, नवजातों का हत्यारा कौन? चूहाकांड की कहानी