नीमच शहर सहित मंदसौर, रतलाम में मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया है। नीमच में तेज बारिश से नाले उफान पर आ गए, जिसे पार करते समय बाइक पर सवार चाचा भतीजे बाइक सहित बह गए। हालांकि दोनों को ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया। मंदसौर में लगातार हो रही बारिश से शहर में जलजमाव की स्थिति निर्मित हो गई। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सीजन की पहली झमाझम बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
नीमच, मंदसौर और रतलाम में मौसम विभाग ने बुधवार को 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। ऑरेंज अलर्ट के बीच गुरुवार को तीनों जिलों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। सुबह से हो रही लगातार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। नीमच शहर सहित जिले के मनासा सहित अन्य क्षेत्रों तथा मंदसौर जिले के गरोठ, नाहरगढ़, सीतामऊ, पिपलिया मंडी, मल्हारगढ़, और दलौदा सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों और रतलाम जिले के जावरा सैलाना सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह से ही बारिश हो रही है।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले-दीपावली से लाड़ली बहनों को डेढ़ हजार रुपये की राशि मिलेगी
नीमच में चाचा भतीजे बकरी व बाइक सहित बहे, पुलिया पार करते समय फंसी कार
नीमच जिले में सुबह से हो रही लगातार झमाझम बारिश के चलते क्षेत्र के नालों में पानी बह निकला, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी अनुसार आंतरीमाता गांव निवासी महेश तोसावत अपने भतीजे दीपक तोसावत के साथ रामपुरा क्षेत्र से बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। उनके साथ एक बकरी भी बाइक पर थी। रास्ते में सेमली आंतरी और देथल गांव के बीच एक पुलिया से गुजरते समय बारिश के चलते पानी पुलिया के ऊपर से तेज बहाव में बह रहा था। स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को नाले की गंभीर स्थिति के बारे में चेताया और रुकने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने चेतावनी को नजरअंदाज कर जबरन पुलिया पार करने की कोशिश की। इसी दौरान तेज बहाव में बाइक समेत चाचा-भतीजा और उनके साथ बकरी भी बह गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पानी में कूदकर साहस दिखाया और समय रहते तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाद में ग्रामीणों ने बाइक को भी बाहर निकाल लिया। वहीं मनासा क्षेत्र के ग्राम तालाऊ की पुलिया पार करते समय कार बहते पानी में बीच में बंद हो गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से कार को बाहर निकाला जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
मंदसौर में ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल, पहली बारिश में जलजमाव
मंदसौर शहर में सुबह से हो रही लगातार बारिश ने नगर पालिका के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी। शहर के नयापुरा रोड, शुक्ला चौक, संजीत रोड सहित अन्य क्षेत्रों में नगर पालिका द्वारा बारिश पूर्व नालों की सफाई नहीं करवाई गई, जिसके चलते कई स्थानों पर जलजमाव की निर्मित हुई। वहीं शहर के नरसिंहपुरा क्षेत्र में पुलिया पर पानी आने से आवागमन बाधित हो गया। साथ ही पहली झमाझम बारिश में संजीत नाका क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज को जोड़ने वाली सड़क उखड़ने लगी है।
ये भी पढ़ें-इंदौर में मौसम ने बदला रुख, बारिश से मिली राहत और उमस का असर खत्म
शिवना नदी में मिला नाले का गंदा पानी
मंदसौर की जीवनदायिनी शिवना नदी में कई वर्षों से नालों का गंदा पानी मिल रहा है। इसको देखते हुए नपा ने प्रोजेक्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा था, जिसके बाद ड्रेनेज सिस्टम को बाहर करने के लिए 28 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे लेकिन कार्य पूरा नहीं होने के चलते इस बार भी पहली झमाझम बारिश में पशुपतिनाथ मंदिर के सामने शिवना नदी में नालों का गंदा पानी बहता दिखा।
रतलाम में भी हुई झमाझम बारिश, पारा लुढ़का
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट के बीच गुरुवार को रतलाम में भी झमाझम बारिश का दौरा शुरू हो गया। इसके पहले रतलाम में दो दिनों से रिमझिम बारिश हुई। गुरुवार को रतलाम सहित जावरा, सैलाना सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। पूर्व में हुई बारिश के बाद किसानों ने सोयाबीन के बीज की बुवाई कर दी थी। इसके चलते मई में बोई गई सोयाबीन की फसल खेतों में लहलहाने लगी है।

मंदसौर पुलिया पर कार फंस गई, जिसे बचाने की कोशिश करते लोग।
नीमच में पुलिया से चाचा-भतीजे बाइक सहित बह गए।