{"_id":"6853a9d33f9e42fe1100dfdf","slug":"video-video-sharavasata-anayatarata-ha-kara-na-yavaka-va-mahal-ka-ratha-tharathanaka-mata-2025-06-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: श्रावस्ती: अनियंत्रित हो कार ने युवक व महिला को रौंदा, दर्दनाक मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: श्रावस्ती: अनियंत्रित हो कार ने युवक व महिला को रौंदा, दर्दनाक मौत
एकघरवा के दर्जी पुरवा गांव में बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार ने बौद्ध परिपथ पार कर रहे युवक को रौंद दिया। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कार अनियंत्रित हो सड़क किनारे जा रही महिला को रौंदते हुए ढाबली से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल महिला को सीएचसी गिलौला लाया गया। यहां से महिला को मेडिकल कालेज बहराइच रेफर किया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं, बाद में कार ढाबली से टकरा गई।
मौके पर पहुंची गिलौला पुलिस ने शव सहित कार व उस पर सवार एक युवक को अपने कब्जे में ले लिया है।
गिलौला क्षेत्र के ग्राम दर्जी पुरवा निवासी छेद्दन (45) पुत्र बसारत बुधवार देर रात बौद्ध परिपथ पार कर मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गया था। वहां से लौटते समय इकौना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया। घटना में छेद्दन की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान कार अनियंत्रित हो गई। इस बीच पुराने घर से बौद्ध परिपथ किनारे स्थित नए घर पर जा रही गांव निवासी शकीना (48) पत्नी उस्मान को रौंदते हुए कार मार्ग किनारे रखी शहजाद अली की ढाबली से जा भिड़ी।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची गिलौला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया। वहीं कार सहित उसमें सवार एक युवक को अपनी अभिरक्षा में लेकर गंभीर रूप से घायल सकीना को एंबुलेंस से सीएचसी गिलौला पहुंचाया। यहां हालत में सुधार न होता देख चिकित्सकों ने सकीना को मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया। रास्ते में सकीना की मौत हो गई।
बहराइच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौत के बाद जहां दोनों ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं एक ही गांव निवासी दो लोगों की मौत के बाद गांव में मातम छा गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।