मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में इस वक्त एशिया के बड़े उर्स में शुमार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सिर्फ राजगढ़ ही नहीं, बल्कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से भी लोग पहुंच रहे हैं। मेले में मनोरंजन के लिए आने वाले खतरनाक से खतरनाक झूले तो लोगों का मन मोह ही रहे हैं, साथ ही अपने नवाचार को रोजगार का साधन बनाए हुए कुछ लोग युवाओं को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। जिसकी बानगी मेले में देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें:
गला घोंटा, पत्थर से सिर कुचला, फिर गड्ढे में दबाया, ग्वालियर में 12 साल की मासूम 'कातिल' का कांड दहला देगा
हैंगिंग चैलेंज–120 सेकंड लटकें, 1000 रुपए जीतें
दरअसल, मेले में दो स्तंभों के सहारे बीच में स्टील की रॉड टांग कर एक हैंगिंग चैलेंज दिया जा रहा है, जिसमें उसके बैनर पर लिखा है–"हैंगिंग कंपटीशन चैलेंज, लटके 120 सेकंड और जीते 1000 रुपये। साथ ही शर्त भी बताई गई है कि लटकने वाले के दोनों हाथों की दिशा एक ही तरफ होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:
18 महीने पहले हत्या, अब लौटी महिला, परिवार ने किया था क्रियाकर्म, आरोपी जेल में कैद; बताया तब क्या हुआ था?
कितनी कठिन है यह चुनौती?
इस बोर्ड और कंपटीशन को करीब से जानने के लिए हम कुछ देर के लिए वहीं खड़े रहे। जिसमें हमें पता चला कि इस कंपटीशन में शामिल होने के लिए 30 से 50 रुपये फीस निर्धारित है। यदि कोई चैलेंज पूरा कर लेता है, तो उसे 1000 रुपये की नगद राशि का भुगतान दुकानदार द्वारा किया जाता है। मौके पर मौजूद कई युवकों ने हिम्मत दिखाई और टास्क पूरा करने के लिए लटके भी, लेकिन कोई भी 20 से 30 सेकंड से ज्यादा नहीं टिक पाया और हाथ छोड़कर चला गया। इसे लेकर हमने चैलेंज देने वाले दुकानदार से भी बात की, तो उसने बताया कि प्रोसेस इतना कठिन भी नहीं है कि इसमें जीता न जा सके। उसने कहा कि सुबह ही 3 लोगों को 3 हजार रुपये दिए गए हैं। हालांकि, हमारे सामने कोई भी व्यक्ति 20 से 30 सेकंड से ज्यादा नहीं टिक पाया।
ये भी पढ़ें:
रीवा में चने के दाने ने ली दो साल के मासूम की जान, मां के सामने तड़प-तड़पकर हो गई मौत, जानें मामला
मेले में 1000 रुपये के लिए संघर्ष
गौरतलब है कि हाल ही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव राजगढ़ की धरा पर आए थे, जहां उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा था कि इन्वेस्टर समिट के तहत राजगढ़ जिले में भी 500 करोड़ के नए उद्योग स्थापित किए जाएंगे। वहीं, राजगढ़ का युवा 1000 रुपये के लिए मेले में लटककर टास्क पूरा करने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है।