Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Rajgarh woman accuses Bhopal Deputy Collector of rape on the pretext of marriage
{"_id":"6731d10ef9fbed246d0753d6","slug":"rajgarh-woman-accuses-bhopal-deputy-collector-of-rape-on-the-pretext-of-marriage-asp-says-investigating-from-every-angle-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2304477-2024-11-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh: राजगढ़ की महिला ने भोपाल डिप्टी कलेक्टर पर लगाए दुष्कर्म के आरोप, ASP बोले-हर एंगल से कर रहे जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh: राजगढ़ की महिला ने भोपाल डिप्टी कलेक्टर पर लगाए दुष्कर्म के आरोप, ASP बोले-हर एंगल से कर रहे जांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Mon, 11 Nov 2024 03:43 PM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों के बीच इस समय सबसे चर्चित विषय भोपाल के डिप्टी कलेक्टर पर राजगढ़ की एक महिला कर्मचारी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप है, जिसमें महिला ने भोपाल के डिप्टी कलेक्टर पर राजगढ़ जिले की पचोर तहसील में तहसीलदार रहते हुए शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं। इसकी चर्चा सिर्फ राजगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में हो रही है, जिसकी शिकायत महिला कर्मी ने आवेदन के माध्यम से राजगढ़ एसपी से की है। इसकी जांच हर एक एंगल से पुलिस कर रही है।
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2022 में पचोर तहसीलदार और वर्तमान में भोपाल के डिप्टी कलेक्टर राजेश सौरते पर पचोर तहसील कार्यालय में पदस्थ एक महिला कर्मी ने गंभीर आरोप लगाए है। महिला ने बीते सप्ताह राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा को एक शिकायती आवेदन देकर डिप्टी कलेक्टर राजेश सौरते और उसके बीच घनिष्ठ संबंध, पैसे के लेनदेन और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने जैसी बातें कही गई हैं। मामले की जांच सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह को सौंपी गई है।
उक्त आरोपों की पुष्टि करते हुए राजगढ़ एडिशनल एसपी आलोक कुमार शर्मा ने कहा कि,भोपाल के डिप्टी कलेक्टर राजेश सौरते जो कि वर्ष 2022 में पचोर तहसीलदार के पद पर पदस्थ थे, उन पर उन्हीं के कार्यालय की एक महिला कर्मी ने रुपये के लेनदेन,आपसी घनिष्ठता और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं, जिसका आवेदन हमे पिछले सप्ताह ही प्राप्त हुआ है। इस मामले में जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसमें जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वो हम करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।