आगामी दिनों में आने वाला भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार, भारत देश में बड़े ही हर्षोल्लास उत्साह व उमंग के साथ आयोजित किया जाता है। इस दिन बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई आशीर्वाद के रूप में अपनी बहनों को उनकी रक्षा का वचन देता है। लेकिन हमारे देश की चारो सीमाओं पर हमारी सुरक्षा के लिए तैनात सैनिक अपने घर नहीं आ पाते। इसके लिए राजगढ़ के सारंगपुर क्षेत्र में निवास करने वाली पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लगभग पिछले 10 से 11 वर्ष से अपने हाथों से रक्षा सूत्र बनाकर, रक्षा मंत्रालय को भेजती आ रही हैं और इस वर्ष भी उनकी यह तैयारियां चल रही हैं।
दरअसल, पूर्व में सारंगपुर नगर पालिका अध्यक्ष की बागडोर संभाल चुकी रूपल प्रमोद सदानी लगभग 10 से 11 वर्ष से राखी के पूर्व अपने हाथों से रक्षा सूत्र तैयार करने में जुट जाती हैं और राखी के करीब आते-आते वह 101 राखियां तैयार कर लेती हैं और उन्हें वो रक्षा मंत्रलाय को कुरियर या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजती है, जिसमें वे ये राखियां उन भाइयों तक पहुंचाने का जिक्र करती हैं, जो हमारे देश की सुरक्षा के लिए देश की चारो सीमाओं पर डटे हैं और राखी का पर्व मनाने के लिए घर नहीं जा पाए।
Next Article
Followed