Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
The thieves saved by CCTV installed in temple, but could not escape from eyes of police
{"_id":"67491f264cfdf1e15203d2a3","slug":"the-thieves-were-saved-by-the-cctv-installed-in-the-temple-but-could-not-escape-from-the-eyes-of-the-police-know-how-to-catch-them-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2364939-2024-11-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: मंदिर में लगे सीसीटीवी से बचे चोर, फिर पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार, चुराए थे माता के गहने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: मंदिर में लगे सीसीटीवी से बचे चोर, फिर पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार, चुराए थे माता के गहने
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Fri, 29 Nov 2024 08:46 AM IST
राजगढ़ जिला मुख्यालय के बायपास रोड पर स्थित अंजनीलाल मंदिर में माता के आभूषण चोरी होने के मामले का गुरुवार शाम को राजगढ़ एडिशनल एसपी आलोक कुमार शर्मा ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शातिर चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद होने से बचने के लिए पोस्टर का सहारा लिया था। ऐसे में कोतवाली पुलिस की टीम ने शहर में लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे चोरी गए आभूषण बरामद किए हैं।
दरअसल, 24-25 नवंबर की दरमियानी रात को अज्ञात चोर बायपास रोड पर स्थित अंजनीलाल मंदिर में पार्वती माता की प्रतिमा पर चढ़े हुए आभूषण चुराकर ले गए थे। इन आभूषणों की अनुमानित कीमत लगभग 25,000 रुपये आंकी गई थी। इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ नकबजनी और चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ने पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी, क्योंकि चोरों ने कैमरों से बचने के लिए आरती के बैनर और पोस्टर की आड़ में वारदात को अंजाम दिया था। इस वजह से पुलिस के लिए इस चोरी का खुलासा करना काफी कठिन हो गया था। लेकिन, घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने इस मामले का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया।
एडिशनल एसपी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि घटना के दिन से ही पुलिस टीम मामले जांच में जुट गई थी। शहर में लगे 100 से अधिक कैमरों की जांच के बाद दो संदिग्ध चोरों को ट्रेस किया गया। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों के नाम अशरफ और राजू हैं। इनके कब्जे से चोरी किए गए आभूषण बरामद कर लिए गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।