प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 117 किलोमीटर दूर स्थित तीन गांवों, कड़िया, गुलखेड़ी और हुलखेड़ी को पूरे देश में 'अपराधियों की नर्सरी' के रूप में पहचाना जाता है। भारत का शायद ही कोई राज्य हो, जहां के बड़े अपराध में यहां की संलिप्तता न मिलती हो। आए दिन कई राज्यों की पुलिस यहां विभिन्न अपराधों के आरोपियों की तलाश में इन गांवों में आती रहती है।
यहां के बच्चों और महिलाओं को विशेष ट्रेनिंग के तहत शादी समारोहों आदि से नकदी और कीमती आभूषण की चोरी में इस्तमाल किया जाता है। आए दिन प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों से इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आती है, लेकिन इन शातिर अपराधियों को पकड़ने में नाकाम ही रहती है। इस बार जिले के युवा और तेज तर्रार पुलिस कप्तान आदित्य मिश्रा ने इस 'बैंड बाजा गिरोह' का ही बैंड बजा दी। एसपी आदित्य मिश्रा ने बाकायदा बड़े-बड़े स्वागत बैनर इन फरार वारंटियों के फोटो लगाकर गांव में लगाए और पुलिस बारात लेकर इन गांवों में पहुंचे। तीन फ़रार वारंटी दूल्हों को मंडप से गिरफ्तार भी कर लिया।
ये भी पढ़ें-
पहले वेरीफिकेशन, फिर महाकालेश्वर मदिर में नियुक्ति, एसपी ने मंदिर प्रशासक को क्यों लिखा ऐसा पत्र?
दअरसल पूरे देश में लोगों की शादियों में बड़ी-बड़ी चोरियां करके उन्हें जीवन भर का दर्द देने वाले कड़िया सांसी गांव के चोरों के यहां शादी थी। पंडाल सजे थे, बारात भी निकली, लेकिन यहां पुलिस सिविल ड्रेस में मौजूद थी। बारात में सिविल ड्रेस में पुलिस वालों ने डांस भी किया। इसके बाद फूफाजी बनकर आई पुलिस ने मंडप से तीन दूल्हों को उठा लिया। वहीं इनके रिश्तेदार जो वारंटी और आरोपी हैं, उन्हे भी उठा लिया। एसडीओपी उपेंद्र भाटी ने बताया की 150 से ज्यादा लोगों की पुलिस को तलाश है। अब पुलिस के कैंप के बाद पंडाल सूने हों गये है और मेहमान लापता।
सात फेरें खत्म पूरे होते ही कार्रवाई
राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा के सख्त रवैये से अपराधियों में जबरदस्त दहशत का माहौल है। हालात ये हैं कि अब अपराधी खुद ही एसपी के सामने सरेंडर कर रहे हैं और अपराध की दुनिया छोड़कर जीवन की मुख्य धारा में आने का प्रण ले रहे हैं। अभी 25 लोगों ने समर्पण के बाद 6 राज्यों में 100 से अधिक चोरी करने वाली एक लड़की भी सरेंडर कर चुकी है। जैसे ये सांसी समुदाय के लोग दूसरों की शादी में जा कर चोरियां करते हैं, उसी तरह राजगढ़ पुलिस भी इनकी शादी में मेहमान बन कर घुस गई। अब जब दूल्हे और उसके साथ वाले को सात फेरें खत्म होते ही एक आठवां फेरा थाने में लेना पड़ेगा तो उसको भी अपनी गलती का एहसास होगा। जैसे ये लोग अभी तक करते दूसरों की शादी में करते आए हैं वो ही अब इनको भी भुगतना पड़ेगा।