खुरई नगर के सिंधी कैंप में नगर पालिका परिषद के एक सफाई कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक दीपक पथरोल शास्त्री वार्ड का निवासी बताया जा रहा है। घटना से सफाईकर्मियों में भारी आक्रोश है। घटना बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे हुई, जब एक युवक ने सफाईकर्मी पर डंडे से हमला कर दिया उसने सफाई कर्मी को इतना पीटा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद सूचना मिलने पर अन्य सफाई कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि लगभग 20 लोगों के सामने यह वारदात हुई, लेकिन कोई भी बचाव के लिए आगे नहीं आया। सूचना मिलते ही नगरपालिका के अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
ये भी पढ़ें- धीरेंद्र शास्त्री बोले- 'आई लव मोहम्मद' से हमें गुरेज नहीं तो 'आई लव महादेव' से आपको भी दिक्कत न हो
हत्या के बाद सफाई कर्मचारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है कर्मचारियो ने परसा तिराहा पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया, दोनो तरफ कचरे से भरे नगरपालिका के वाहन रखकर रास्ता जाम कर दिया।
मृतक सफाई कर्मचारी के परिजनों ने मांग की है कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए एवं बुल्डोजर चलाकर आरोपी का घर गिराया जाए। लोगों द्वारा किए गए चक्काजाम से शहर के प्रमुख चौराहे पर चारों दिशाओं के वाहन चालक फंस गए चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम मनोज चौरसिया, नगरपालिका सीएमओ राजेश मेहतेले सहित भारी पुलिस बल मौजूद है।