Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sagar News: While taking a selfie, a woman fell into the lake from the elevated corridor, police rescued her
{"_id":"67b73e600a092534c306a6d8","slug":"woman-fell-into-lake-in-suspicious-manner-said-accident-happened-while-taking-selfie-sagar-news-c-1-1-noi1338-2648846-2025-02-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sagar News: सेल्फी लेने में एलिवेटेड कॉरिडोर से झील में गिरी महिला, पुलिस ने सुरक्षित निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: सेल्फी लेने में एलिवेटेड कॉरिडोर से झील में गिरी महिला, पुलिस ने सुरक्षित निकाला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Fri, 21 Feb 2025 10:14 AM IST
सागर शहर की लाखा बंजारा झील (तालाब) के एलिवेटेड कॉरिडोर से एक महिला झील में गिर गई। महिला को गिरते देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। यहां उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को सुरक्षित तालाब से बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने थाने ले जाकर महिला से पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया है कि सेल्फी लेते समय वह गिर गई थी। हालांकि मामला संदेहास्पद है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, लाखा बंजारा झील पर बने एलिवेटेड कॉरिडोर के बीचोंबीच एक महिला अचानक तालाब में गिर गई। कॉरिडोर पर मौजूद लोगों ने कोतवाली थाने पहुंचकर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को झील से बाहर निकाला। महिला मोतीनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। करीब एक साल पहले उसकी शादी हुई है। आशंका है कि महिला जानबूझकर झील में कूदी थी।
मामले में कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि झील में महिला के कूदने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर महिला को सुरक्षित तालाब से बाहर निकाला है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसकी जो भी समस्या है उसका समाधान कराया जाएगा। परिवार का पता कर उसे घर भेजा गया है। प्राथमिक पूछताछ में उसने सेल्फी लेने के दौरान गिरने की बात कही है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।