Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
In Satna, a loco pilot was brutally assaulted by thugs in a car, robbed of his gold ring and purse
{"_id":"68ff54dff42b9ee8640cce8e","slug":"in-satna-a-loco-pilot-was-brutally-assaulted-by-thugs-in-a-car-robbed-of-his-gold-ring-and-purse-and-attempted-to-be-strangled-to-death-video-surfaced-satna-news-c-1-1-noi1431-3559953-2025-10-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: लोको पायलट को कार सवार गुंडों ने बेरहमी से पीटा, सोने की अंगूठी-पर्स लूटा, गला दबाकर मारने की कोशिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: लोको पायलट को कार सवार गुंडों ने बेरहमी से पीटा, सोने की अंगूठी-पर्स लूटा, गला दबाकर मारने की कोशिश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सतना Published by: सतना ब्यूरो Updated Mon, 27 Oct 2025 07:59 PM IST
Link Copied
सतना शहर में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। जब रेलवे के लोको पायलट पर कार सवार चार युवकों ने हमला कर दिया। ड्यूटी से घर लौट रहे लोको पायलट लक्ष्मी नारायण पर यह हमला राजेंद्र नगर गली नंबर-8 के पास सुबह करीब 4:30 बजे हुआ और जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोको पायलट अपनी बाइक से घर लौट रहे थे तभी पीछे से एक सफेद रंग की कार (क्रमांक यूपी 72 बीपी 1392) आई और उन्हें ओवरटेक करके रोक लिया। कार से चार युवक उतरे और बिना किसी कारण गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी। आरोपियों ने उनका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की और साथ ही सोने की अंगूठी व पर्स लूट लिया। इस दौरान इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद हमलावर युवक मौके से कार में बैठकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोको पायलट को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। फुटेज में आरोपी कार और हमले की पूरी वारदात कैद हो गई है। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 296 (लूट), 115(2) (हत्या का प्रयास), 351(3) (गंभीर मारपीट) और 3/5 (अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई) के तहत मामला दर्ज किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज और कार के नंबर के आधार पर पुलिस टीम दबिश दे रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।