{"_id":"68cf6de0ee5bf173a7083fbb","slug":"bus-full-of-passengers-overturns-24-injured-one-dead-shajapur-news-c-1-1-noi1355-3430018-2025-09-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shajapur News: यात्रियों से भरी बस पलटी, 24 लोग घायल, एक की मौत, चालक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shajapur News: यात्रियों से भरी बस पलटी, 24 लोग घायल, एक की मौत, चालक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर Published by: शाजापुर ब्यूरो Updated Sun, 21 Sep 2025 12:27 PM IST
जामनगर गुजरात से दतिया जा रही बस शाजापुर जिले में ग्राम पनवाड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 52 पर दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और बस में सवार करीब 24 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल शाजापुर लाया गया है। मौके पर सुनेरा थाना टीआई भीम सिंह पटेल टीम के साथ मौजूद है। घायलों का जिला अस्पताल शाजापुर में उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना रविवार तड़के करीब 4:00 बजे हुई। घायलों को 108 एम्बुलेंस ईएमटी राम सिंह मेवाडा, पायलट रितेश मालवीय के साथ ही अन्य एंबुलेंस के स्टाफ ने अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी लगने पर वरिष्ठ अधिकारी भी शाजापुर से घटनास्थल पर पहुंचे हैं और पुलिस की ओर से मामले की हड़ताल की जा रही है। घायलों में बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों की संख्या अधिक होने के कारण घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल भी रहा। यात्रियों का कहना है कि चालक ने शराब पी रखी थी। बस लहरा कर चल रही थी। यात्रियों ने चालक को बस धीरे चलाने के लिए भी बोला था, लेकिन वह नहीं माना। बस में क्षमता से अधिक सवारी सवार थी।
मौके पर लग गई भीड़, लोगों ने की मदद
हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी लोगों की भीड़ लग गई। इनमें से कई लोगों ने घायलों की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचवाया। इधर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से हादसे में क्षतिग्रस्त बस को रोड पर से हटाया, जिसके बाद हाईवे पर यातायात का व्यवस्थित संचालन हो सका। दुर्घटना के कारण करीब एक घंटे तक हाइवे पर यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। हादसे की जानकारी लगने पर शाजापुर से यातायात थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। वहीं 108 एंबुलेंस टीम भी सक्रिय हो गई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।