श्योपुर क्षेत्र में खाद की लगातार किल्लत से परेशान किसानों का गुस्सा मंगलवार सुबह फूट पड़ा। DAP खाद की अनुपलब्धता को लेकर किसानों ने कुवारी नदी के पुल पर सुबह करीब 6 बजे जोरदार प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया। अचानक लगे इस जाम से शिवपुरी-श्योपुर-मुरैना राष्ट्रीय मार्ग पूरी तरह ठप हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं और यात्री घंटों फंसे रहे। कई लोग स्कूल, दफ्तर और जरूरी कामों के लिए निकल रहे थे, लेकिन उन्हें रास्ते में ही रुकना पड़ा।
किसानों का कहना है कि बोवनी का समय निकल रहा है और लगातार मांग करने के बावजूद उन्हें खाद उपलब्ध नहीं कराई जा रही। बिना खाद के फसल बोना संभव नहीं है, जिससे उनकी मेहनत और भविष्य दोनों पर संकट मंडरा रहा है।प्रदर्शनकारी किसानों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार आश्वासन दिए जा रहे हैं, लेकिन खाद वितरण की ठोस व्यवस्था नहीं हो पा रही।
ये भी पढ़ें- Ayurveda Day: आयुष डॉक्टरों को CM ने दी बड़ी सौगात, समयमान वेतनमान की घोषणा,आयुष और पर्यटन विभाग के बीच एमओयूम
किसानों का साफ कहना था कि जब तक उन्हें उचित मात्रा में DAP खाद नहीं मिलेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसानों को समझाने का प्रयास किया।हालांकि सुबह के समय यातायात पूरी तरह बाधित रहा।स्थिति को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और किसानों से चर्चा शुरू की।ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते खाद की आपूर्ति नहीं हुई तो आने वाले दिनों में आंदोलन और भी उग्र हो सकता है।
ये भी पढ़ें- MP News: MP में ड्रोन सिस्टम को लेकर HQ IDS का बड़ा सैन्य अभ्यास, ऑपरेशन सिंदूर से मिले सबक होंगे लागू; जानें