Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
shivpuri-Five leopards from Kuno National Park of Sheopur reached the border of Shivpuri as a herd
{"_id":"681c80a5776737600b0a5085","slug":"shivpuri-five-leopards-from-kuno-national-park-of-sheopur-reached-the-border-of-shivpuri-as-a-herd-shivpuri-news-c-1-1-noi1380-2921491-2025-05-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shivpuri News: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से पांच चीते एक झुंड के रूप में शिवपुरी की सीमा तक पहुंचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shivpuri News: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से पांच चीते एक झुंड के रूप में शिवपुरी की सीमा तक पहुंचे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी Published by: शिवपुरी ब्यूरो Updated Thu, 08 May 2025 04:02 PM IST
शिवपुरी जिले से लगे श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से पांच चीते गुरुवार सुबह एक झुंड के रूप में शिवपुरी की सीमा तक पहुंच गए। शिवपुरी जनपद पंचायत के पिपरसमां और तानपुरगांव में पांच चीतों के झुंड को ग्रामीणों ने खेतों में चहलकदमी करते हुए देखा। इस दौरान ग्रामीणों ने इन चीतों के वीडियो बना लिए और वन विभाग के लोगों को सूचित किया।
वीडियो बनाते नजर आए ग्रामीण
शिवपुरी जनपद पंचायत के ग्राम पिपरसमां और तानपुर में गुरुवार सुबह खेतों में चीतों को विचरण करते देख ग्रामीण टेंशन में आ गए। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वह अपने खेती-किसानी के काम से खेतों में गए थे, तभी उन्होंने देखा कि चीतों का एक झुंड खेतों में विचरण कर रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में पांच चीते देखे गए हैं, जिनके वीडियो ग्रामीणों ने बनाए हैं।
पुलिस और वन विभाग को दी सूचना
स्थानीय ग्रामीणों ने वीडियो बनाने के बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। बाद में वन विभाग के कर्मचारी जो निगरानी दल में शामिल थे, चीतों को निगरानी करने के लिए वहां पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया है कि शिवपुरी पहुंचने से पहले इस झुंड को पास के पोहरी विकासखंड के जंगलों में भी देखा गया था।
कूनो से लगा हुआ है शिवपुरी का जंगल
शिवपुरी का जंगल श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से लगा हुआ है। कूनो नेशनल पार्क से माधव नेशनल पार्क की सीमाएं आपस में मिलती है और यहां पर चीतों और टाइगर के लिए कॉरिडोर भी बनाया गया है। यही कारण है कि शिवपुरी जिला जो श्योपुर से लगा जिला है और इसके जंगल से कूनो का जंगल भी लगा हुआ है इसलिए कूनो से पोहरी के रास्ते यह चीते शिवपुरी तक पहुंच गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।