संजय टाइगर रिजर्व का टमसार रेंज रविवार सुबह एक रोमांचक नज़ारे का गवाह बना, जब घने जंगल के बीच पर्यटकों की सफारी अचानक थम गई। वजह थी जंगल के असली राजा, वनराज टाइगर, जो बेफिक्र होकर बीच सड़क पर आ बैठा और करीब 10 मिनट तक सड़क पर ही आराम फरमाता रहा।
दरअसल, यह नजारा मॉर्निंग सफारी के दौरान का है, जब पर्यटक बाघ को देखने के उद्देश्य से जंगल में घूम रहे थे। तभी अचानक झाड़ियों से निकलकर एक विशाल बाघ सड़क पर आया और गाड़ियों के सामने ही बैठ गया। पर्यटक उसकी भव्यता और निडरता देखकर दंग रह गए। बाघ ने न तो गाड़ियों से डर दिखाया, न ही वहां से हटने की जल्दी दिखाई। बल्कि वो आराम से सड़क पर बैठकर जंगल की शांति का मज़ा लेता रहा।
ये भी पढ़ें- पंचायत में युवक से पैर धुलवाकर मंगवाई माफी, पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, जानें पूरा मामला
पर्यटकों ने इस अद्भुत पल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाघ सड़क के बीचोंबीच बैठा है और पर्यटकों की गाड़ियां कुछ दूरी पर रुककर उस नज़ारे का आनंद ले रही हैं। आखिरकार, जब बाघ अपनी जगह से हिला नहीं, तो पर्यटकों को अपनी गाड़ियां पीछे हटानी पड़ीं।
इस रोमांचक घटना के बारे में टूरिस्ट धर्मेंद्र भूर्तिया ने बताया कि ऐसा अनुभव जीवन में पहली बार हुआ। हम बाघ को देखने आए थे, लेकिन बाघ ने खुद हमें देखने का मौका दिया। वहीं, संजय टाइगर रिजर्व के एसडीओ सुधीर मिश्रा ने बताया कि ऐसे दृश्य टाइगर रिजर्व की प्राकृतिक सुंदरता और वाइल्डलाइफ की जीवंतता को दर्शाते हैं। इस तरह की घटनाएं सामान्य हैं और पर्यटकों के लिए यह बेहद रोमांचक अनुभव बन जाती हैं।