सीधी जिले के अमिलिया बाजार में सोमवार दोपहर खाद वितरण को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में किसान सुबह बाजार पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई और समिति परिसर में जमकर हंगामा होने लगा।
किसानों की मांग और आरोप
किसानों का आरोप था कि खाद वितरण में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है और उन्हें समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो रही है। स्थिति को काबू में करने के लिए सिहावल एसडीएम प्रिया पाठक, थाना प्रभारी राकेश बैस, उपसंचालक कृषि अगस्त सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर स्थिति शांत करने का प्रयास किया। उपसंचालक कृषि अगस्त सिंह ने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है और वितरण लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें-भोपाल के जालसाजों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों ठगे, चार गिरफ्तार
इसी बीच सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने किसानों को आश्वस्त किया कि किसी भी स्तर पर खाद की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा, “अगर कोई व्यक्ति या कर्मचारी खाद ब्लैक में बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।” अमिलिया बाजार में हंगामे के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस बल की मौजूदगी और प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हुए। किसानों को भरोसा दिलाया गया कि खाद की आपूर्ति लगातार जारी रहेगी और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त व्यवस्था भी की जाएगी।