Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Pregnant woman dies during operation: Mother lost her life after the birth of her daughter
{"_id":"68925179c2bc95ae460a94f6","slug":"pregnant-woman-dies-during-operation-mother-lost-her-life-after-the-birth-of-her-daughter-family-members-created-ruckus-in-district-hospital-doctor-accused-of-negligence-sidhi-news-c-1-1-noi1337-3253651-2025-08-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sidhi: बेटी के जन्म के बाद छिन गया मां का आंचल, जिला अस्पताल में परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi: बेटी के जन्म के बाद छिन गया मां का आंचल, जिला अस्पताल में परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: सीधी ब्यूरो Updated Wed, 06 Aug 2025 07:01 PM IST
सीधी जिला अस्पताल एक बार फिर सवालों के घेरे में है। ग्राम सर्रा, थाना चुरहट निवासी गनेश केवट की पत्नी पूजा केवट (34) की ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। घटना के बाद जिला अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा, जिसे नियंत्रित करने के लिए कोतवाली पुलिस बल को तैनात किया गया।
गनेश केवट ने पुलिस को दी गई मौखिक रिपोर्ट में बताया कि वह 4 अगस्त की दोपहर लगभग 2 बजे पत्नी पूजा को प्रसव पीड़ा के कारण जिला अस्पताल लेकर पहुंचा था। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि पूजा के पेट में दो बच्चे हैं और सोनोग्राफी के लिए मिश्रा नर्सिंग होम भेजा गया। वहां से रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर ने बताया कि एक बच्चा उल्टा है, इसलिए ऑपरेशन करना पड़ेगा। साथ ही खून की व्यवस्था करने को कहा गया। परिजनों ने दो यूनिट खून उपलब्ध कराया।
ऑपरेशन के बाद एक बच्ची का जन्म हुआ जो पूरी तरह स्वस्थ बताई जा रही है, लेकिन ऑपरेशन के बाद पूजा की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों के अनुसार, टांके लगाने के बाद पूजा तड़पने लगी और उसका बीपी तेजी से गिर गया। डॉक्टरों ने बताया कि ज्यादा खून बहने के कारण बच्चेदानी निकालनी पड़ेगी। उन्होंने कई बार आश्वस्त किया कि स्थिति सामान्य है, लेकिन शाम 9 बजे पूजा की मौत हो गई।परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी कोतवाली कन्हैयालाल बघेल ने बताया कि घटना को शून्य (0) में दर्ज किया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।