रविवार शाम सीधी जिले के टैक्सी स्टैंड पर एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। द्विवेदी ट्रेवल्स में कार्यरत बस ड्राइवर भरत शुक्ला (30), निवासी ग्राम सोनतीर पटेहरा ने कथित रूप से अज्ञात कारणों के चलते ज़हर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर कंडक्टर और बस मालिक हनुमान द्विवेदी उसे जिला अस्पताल सीधी ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि घटना शाम 4 बजे की है, जब बस सवारियों को उतारने के बाद टैक्सी स्टैंड पर खड़ी थी। इसी दौरान भरत ने जहर खा लिया। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ी और मुंह से झाग निकलने लगा। उसे तत्काल अस्पताल लाया गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। जैसे ही पिता रामपाल शुक्ला को सूचना मिली, वे शाम 6 बजे अस्पताल पहुंचे, जहां बेटे की मौत की खबर से गुस्से से भर गए।
ये भी पढ़ें- पुलिस वालों की पिटाई से डॉक्टर की रीढ़ की हड्डी टूटी, चिकित्सक संघ ने की एफआईआर की मांग
पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को बस मालिक हनुमान द्विवेदी द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। हालांकि पुलिस ने अभी इस आरोप की पुष्टि नहीं की है और मामले को संदिग्ध मानते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
भरत की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने अस्पताल चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई और शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। हालात को संभालने के लिए चार थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
ये भी पढ़ें- खबर का असर: मैहर में बीच सड़क पर तन कर खड़ा हैंडपंप अब हटाया गया, लोगों को मिली राहत, हादसा भी हो सकता था
डीएसपी गायत्री तिवारी ने बताया कि मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।