Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Woman brutally beaten for asking for money, undergoing treatment in critical condition
{"_id":"675a704562d3779da20bd46b","slug":"woman-brutally-beaten-for-asking-for-money-undergoing-treatment-in-critical-condition-sidhi-news-c-1-1-noi1337-2406251-2024-12-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: पैसे मांगने पर महिला को लाठी-डंडों से पीटा, बेहोश होने पर परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: पैसे मांगने पर महिला को लाठी-डंडों से पीटा, बेहोश होने पर परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: सीधी ब्यूरो Updated Thu, 12 Dec 2024 01:31 PM IST
Link Copied
मध्य प्रदेश के सीधी जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत ठकुरदेवा गांव की रहने वाली रीना सोंधिया के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। हालत गंभीर होने पर महिला को सेमरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार सुबह की है। महिला ने बताया कि वह ग्राम ठकुरदेवा की निवासी है। वह खेत की जुताई के पैसे मांगने के लिए राममणि पांडे के घर गई थीं। वहां राममणि ने पैसे देने से इनकार कर दिया और गाली-गलौज करने लगे। इस पर उसने कहा कि वह अपनी मेहनत की कमाई लेकर ही जाएगी। इसके बाद राममणि पांडे, विजय पांडे और शैलेश पांडे ने मिलकर लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की।
परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने महिला की पीठ, गर्दन और सिर पर चोट पहुंचाई, जिससे वह बेहोश हो गईं। बेहोशी की हालत में उनके पति मंगल सोंधिया उन्हें अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है।
सेमरिया थाना प्रभारी विकास सिंह गहरवार ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर तत्काल प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। आरोपियों के फरार होने के कारण उनकी तलाश जारी है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपियों पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। वे अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान करते रहे हैं। इस बार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।