टीकमगढ़ जिले में धन निकलवाने के नाम पर एक महिला से ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गढाघाट निवासी महिला को नकली सोने के बिस्कुट थमाकर आरोपियों ने 70 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता की सतर्कता से एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीकमगढ़ जिले के पातरखेड़ा गांव का रहने वाला किशोरी अहिरवार महिला के घर पहुंचा और खुद को उसके ससुर के इलाज से जुड़ा बताकर घर में प्रवेश किया। आरोपी ने पहले महिला से सहानुभूति जताई और मीठी-मीठी बातों में भरोसा जीत लिया। इसके बाद उसने महिला को यह कहकर भ्रमित किया कि उसके घर में जमीन के नीचे दबा हुआ धन मौजूद है, जिसे वह विशेष विधि से निकाल सकता है।
आरोपी ने रात के समय महिला के घर में खुदाई की और धन की एक पोटली निकालने का नाटक किया। उसने उस पोटली में एक चमकदार ईंटनुमा वस्तु रखकर महिला को थमा दी और दावा किया कि यह शुद्ध सोने का बिस्कुट है। इसके बदले आरोपी ने महिला से 70 हजार रुपये नगद ले लिए और कहा कि धन की पूजा करना जरूरी है, तभी यह शुभ फल देगा। आरोपी की बातों में आकर महिला ने बिना किसी संदेह के रकम दे दी।
गुरुवार सुबह जब महिला ने पोटली खोलकर देखी तो उसके होश उड़ गए। कथित सोने का बिस्कुट पूरी तरह नकली निकला। ठगी का अहसास होते ही महिला ने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई और आरोपी के लौटने का इंतजार करने लगी।
गुरुवार शाम करीब 7 बजे आरोपी किशोरी अहिरवार दोबारा महिला के घर पहुंचा और फिर से पैसों की मांग करने लगा। इस दौरान महिला और उसके परिजनों ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। बाद में आरोपी को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- MP Weather Today: कड़ाके की सर्दी से कांपा MP, मालवा-निमाड़ में पारा लुढ़का, ग्वालियर-चंबल में कोहरा बना आफत
मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी राहुल सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में तीन लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है, जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किए जाने की बात कही जा रही है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के तंत्र-मंत्र, धन निकलवाने या चमत्कार के झांसे में न आएं और ऐसे मामलों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।