टीकमगढ़ जिले की बड़गांव थाने पुलिस ने 14 साल की नाबालिग को तीन महीने तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने और फिर गर्भपात की दवा देने वाले आरोपी चुन्नू राजा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस मामले में पीड़िता की मां को भी गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने बेटी को गर्भपात की दवा खिलाने में सहयोग किया था, साथ ही मामले को दबाने का भी प्रयास किया था। पुलिस ने आरोपी चुन्नू और पीड़िता की मां के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें:
शहडोल में दर्दनाक हादसा, बाइक से टक्कर के बाद पलटी पिकअप, पांच बारातियों की मौत, 20 घायल; पांच गंभीर
दरअसल, टीकमगढ़ जिले में एक 14 साल की किशोरी को बंधक बनाकर तीन महीनों तक दुष्कर्म किया गया। इससे वह गर्भवती हो गई, इसके बाद आरोपी ने उसे गर्भ गिराने की गोलियां खिला दीं, जिसमें पीड़िता की मां ने भी सहयोग किया। गोली खाने के बाद किशोरी को ब्लीडिंग शुरू हो गई और उसकी तबीयत बिगड़ गई। पीड़िता के पिता ने बीते रविवार को इसकी जानकारी गांव के सरपंच को दी, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग को बड़ा गांव सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिकी उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे टीकमगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया। साथ ही आरोपी चुन्नू राजा के खिलाफ केस दर्ज किया।
ये भी पढ़ें:
प्रेम विवाह कर जिसे पढ़ाया क्या वो पत्नी जज के साथ रह रही? महिला और युवक के जज पर गंभीर आरोप; जानें मामला
पुलिस ने पीड़िता के बयान लिए और मामले की जांच की। इस दौरान मामले में पीड़िता की मां की भूमिका भी सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चुन्नू राजा और पीड़िता की मां को गिरफ्तार कर लिया।