Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Tikamgarh: Chief Minister Dr. Mohan Yadav will address public meetings in Niwari and Tikamgarh districts
{"_id":"676782f20ecc9e8a200d5eba","slug":"chief-minister-will-visit-niwari-and-tikamgarh-districts-today-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-2442264-2024-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: निवाड़ी और टीकमगढ़ का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री, जनकल्याण शिविर और किसान सम्मेलन में होंगे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: निवाड़ी और टीकमगढ़ का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री, जनकल्याण शिविर और किसान सम्मेलन में होंगे शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Sun, 22 Dec 2024 09:40 AM IST
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 22 दिसंबर रविवार को निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री रविवार की दोपहर 2:00 बजे निवाड़ी शहर के पीजी कॉलेज पहुंचेंगे, जहां पर जनकल्याण शिविर में शामिल होंगे। यहां वो लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से दोपहर 3:45 पर टीकमगढ़ जिले के बेरवार गांव के पास आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के अपर सचिव चंद्रशेखर ने इस संबंध में पत्र जारी किया है।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर के जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। निवाड़ी जिले के पीजी कॉलेज के ग्राउंड में उतरेंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उसके लिए मंच और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी तरह टीकमगढ़ जिले के बेरवार गांव में भी जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर पहुंचे टीकमगढ़ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए जतारा विधायक हरिशंकर खटीक भी मौके पर पहुंचे।
टीकमगढ़ जिले के बेरवार गांव पहुंचकर के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव किसान सम्मेलन और जनकल्याण शिविर में लोगों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करीब डेढ़ घंटे बेरवार गांव में रहेंगे। इसके बाद वह शाम 5:00 बजे छतरपुर के खजुराहो के लिए रवाना होंगे। टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कलेक्टर अवधेश शर्मा ने बताया कि केन बेतवा लिंक परियोजना जन कल्याण शिवरों की प्रगति पर आवश्यक दिशा निर्देश मुख्यमंत्री देंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में जन जागरूकता सिविल लगाकर लोगों को केन बेतवा लिंक परियोजना से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही मंच से मुख्यमंत्री 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर के लोगों को आमंत्रण देंगे और बताएंगे कि बुंदेलखंड में केन बेतवा लिंक परियोजना से क्या-क्या लाभ होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।