टीकमगढ़ जिले के पलेरा नगर में सोमवार को विपणन सहकारी केंद्र पर खाद की कमी से जूझ रहे किसानों ने हंगामा किया। किसानों का आरोप था कि वे लंबे समय से खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे उनकी फसल बुवाई में देरी हो रही है। सूचना मिलने पर जतारा एसडीएम शैलेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तुरंत व्यवस्था सुधारते हुए दो काउंटर लगवाए, ताकि किसानों को खाद मिलने में आसानी हो।
किसानों ने आरोप लगाया कि खाद केवल उन किसानों को दी जा रही है जिनकी सिफारिश नेता या अधिकारी कर रहे हैं, जबकि आम किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। स्थानीय किसान राजकुमार ने बताया कि वे पिछले पांच दिनों से केंद्र पर जा रहे हैं, लेकिन खाद नहीं मिल रहा था। वहीं, लखन नामक किसान ने कहा कि कई दिन बाद उनका नंबर आया जब एसडीएम ने वहां पहुंचकर लाइन लगवाई और व्यवस्था की।
टीकमगढ़ जिले में खाद की किल्लत लगातार बढ़ रही है। दो दिन पहले टीकमगढ़ शहर में भी किसानों ने इसी मुद्दे पर चक्का जाम किया था, जो दो घंटे तक चला। जतारा एसडीएम शैलेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि पलेरा में किसानों को जल्द खाद उपलब्ध कराई जाएगी और इस व्यवस्था की लगातार निगरानी की जाएगी।