टीकमगढ़ टेगौर हॉल के पास कुण्डेश्वर मार्ग पर बीती रात एक तेज रफ्तार अनियंतित्र एसयूवी ने दो बाइकों जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। इनमें पति, पत्नी के साथ ही उनका तीन साल का मासूम शामिल है। घटना के बाद एसयूवी का चालक फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार कुण्डेश्वर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार एसयूवी ने टेगौर हॉल के पास दो बाइक सवारों को रौंद दिया। इस घटना में एक बाइक पर सवार संजय पुत्र गौरशंकर साहू 25 वर्ष निवासी अस्तौन, उनकी पत्नी रीता साहू 12 वर्ष और पुत्र रुद्र 3 वर्ष की मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार ग्राम खिरिया निवासी प्रतीक पुत्र करण राय 30 वर्ष ने भी दम तोड़ दिया। टक्कर के बाद सभी लोग बुरी तहर से घायल हो गए थे। तत्काल सभी को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद संजय साहू, रुद्र और प्रतीक को मृत घोषित कर दिया और गंभीर हालत में रीता का उपचार शुरू किया, लेकिन आधा घंटे बाद ही रीता की भी सांसें थम गईं। सूचना मिलते ही रात में पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुंचे और दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों से उन्होंने मुलाकात की।
ये भी पढ़ें-
सांसद प्रतिनिधि पर नाबालिगों को पीटने का आरोप, लड़की के गुप्तांग में मारी लात, भाई का फोड़ा सिर
बेटे को दिखाकर जा रहे पति-पत्नी
घटना के बाद कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि मृतक संजय के पास से जिला अस्पताल का एक पर्चा मिला है। इसमें उनके बेटे का नाम लिखा है। ऐसे में समझ में आ रहा है कि यह लोग अस्तौन से अपने बेटे को दिखाने जिला अस्पताल आए होंगे और यहां से वापस अपने घर जा रहे थे।
ये भी पढ़ें-
MP के 20 जिलों के आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों को 4 माह से नहीं मिली सैलरी,डिप्टी CM ने दिया आश्वासन
बहुत तेजी से दौड़ रही थी एसयूवी
प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो एसयूवी कार बहुत तेजी से दौड़ रही थी। ऐसे में टीकमगढ़ की ओर से जा रहे इन बाइक सवारों को बचने का भी मौका नहीं मिला। वहीं इनको रौंदने के बाद एसयूवी दो पलटी खाकर सड़क किराने आड़ी खड़ी हो गई। इसके बाद लोगों ने इसे घेर लिया। वहीं चालक निकल कर भाग गया। पुलिस ने इस एसयूवी का पता कर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा का कहना था कि यह एसयूवी डुमरऊ निवासी किसी पाल की है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
आज होगा पोस्टमार्टम
टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी शवों का पंचनामा की कार्रवाई कर ली गई है, जिनका सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। एक ही परिवार की पत्नी बेटा और पति की मौत हो जाने के बाद परिजनों का हाल बेहाल है।