टीकमगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ने देहात थाना क्षेत्र के नारगुढा गांव में हुई एक अंधी हत्या का खुलासा किया है। एएसपी ने बताया कि 9 जुलाई की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि नारगुढा गांव के पास रेलवे पुल के समीप एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव के पास ही एक बाइक खड़ी थी और मृतक की कमर पर बंधी बेल्ट बाहर निकली हुई थी। मृतक की पहचान पुष्पेंद्र लोधी (38), निवासी माडुमर गांव के रूप में हुई। एफएसएल टीम ने मौके का निरीक्षण किया। शव के सिर और चेहरे पर पत्थर से वार किए गए थे, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह हत्या का मामला है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें:
गर्भवती महिला लीला ने की सड़क की मांग, भाजपा सांसद बोले- तारीख बताओ... उठवा लेंगे; मंत्री भी यह कह गए
एएसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान नारगुढा गांव के राजेंद्र राजपूत को हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 8 जुलाई की रात वह और मृतक पुष्पेंद्र लोधी, जो आपस में मित्र थे, साथ में शराब लेकर गांव की ओर निकले थे। गांव के पहले रेलवे पुल के पास बैठकर दोनों ने शराब पी। इस दौरान पुष्पेंद्र ने उसकी पत्नी को लेकर आपत्तिजनक और अश्लील बातें करना शुरू कर दीं, जिससे उसे (राजेंद्र राजपूत) गुस्सा आ गया। उसने पास पड़ा पत्थर उठाकर पुष्पेंद्र के सिर और चेहरे पर कई बार वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद व अपने गांव पहुंचा और घर जाकर सो गया। आरोपी के कबूलनामे के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।